शिमला: कोविड 19 की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा से मेडिकल इक्विपमेंट बनाने की जरूरत पड़ रही है. कोरोना के मामले देश और प्रदेश में बढ़ रहे है. ऐसे में कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरों को पीपीई किट के साथ ही बेहतर चिकित्सीय किट ओर रोगियों की देखभाल में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की अधिक उपलब्धता की जरूरत है, लेकिन इसके लिए स्टॉफ की कमी पड़ रही है.
ऐसे में अब फार्मा कंपनियों में मैन पावर की कमी को पूरा करने के लिए और स्वास्थ्य के क्षेत्र की इन जरूरतों को पूरा करने के लिए अप्रशिक्षित युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. हिमाचल में कौशल विज्ञान कार्यक्रम के तहत 10+2 और स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं को जैव प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को फार्मा कंपनियों में रोजगार मिल सकेगा. साथ ही इन स्वास्थ्य उपकरणों को बनाने में वे दक्षता भी हासिल कर सकेंगे. इस प्रशिक्षण के लिए युवाओं को आवेदन करना होगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर ही युवाओं का चयन किया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए जमा 2 और ग्रेजुएशन पास योग्यता रखी गई है.
बता दें कि इस परियोजना को प्राप्त करने वाले छह राज्यों में से हिमाचल प्रदेश एक है और इसे लॉन्च करने वाला हिमाचल पहला राज्य बना है. इस कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग के सचिव रजनीश ने लॉन्च किया. इस कार्यक्रम के तहत हिमाचल के बहुत से युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान भत्ता भी दिया जाएगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम को लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एलएसएसएसडीसी) और राज्य के आठ प्रमुख अकादमिक अनुसंधान संस्थानों के सहयोग से दिया जाएगा. हिमाचल में ये प्रशिक्षण सीएसरआई पालमपुर, एचपीयू शिमला, सीपीआरआई शिमला, शूलिनी यूनिवर्सिटी, जेपी यूनिवर्सिटी, एटर्नल यूनिवर्सिटी, हिमालयन स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर कालाअंब और बद्दी यूनिवर्सिटी में दिया जाएगा.
कार्यक्रम के तहत तीन ट्रेड्स में प्रशिक्षण
कार्यक्रम के तहत तीन ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये ट्रेड्स हैं क्वआलिटी कंट्रोल बायोलॉजिस्ट, लैब तकनीशियन/असिस्टेंट और प्रोडक्शन मशीन ऑपरेटर. इन कोर्स की अवधि तीन महीनों की रखी गई है. कार्यक्रम के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी), भारत सरकार प्रदेश को 4.32 करोड़ का बजट देगा, जिसकी 1.5 करोड़ रुपये की पहली किश्त हिम्कोस्ट में मिल चुकी है.
कार्यक्रम में 5 संस्थानों के नोडल अधिकारी रहेंगे मौजूद
हिमकोस्ट संयुक्त सदस्य सचिव निशांत ठाकुर ने कहा कि सचिवालय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 5 संस्थानों के नोडल अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे, जबकि डीवीटी, एलएसएसएसडीसी, जैव प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों और उद्योग के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया. कार्यक्रम को लेकर पांच संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिए गए हैं और जल्द ही शेष के साथ भी कर लिए जाएंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
शैक्षणिक संस्थान खोले जाने के बाद ये कोर्स सामाजिक दूरियों के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दिए जाएंगे. योजना के तहत क्वालिटी कंट्रोल बायोलॉजिस्ट के लिए प्रशिक्षुओं को 5000 व 10,000/रुपये, लैब तकनीशियन/ सहायक 5000/-रुपये और प्रोडक्शन मशीन ऑपरेटर के लिए 3000/-रुपये का भत्ता दिया जाएगा. क्वालिटी कंट्रोल बायोलॉजिस्ट कोर्स के लिए 79 छात्रों और प्रोडक्शन मशीन ऑपरेटर कोर्स के लिए 25 छात्रों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है.
विज्ञापन के माध्यम से जल्द ही लैब तकनीशियन/ सहायक के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. प्रदेश सरकार की ओर से आश्वस्त किया गया है कि प्रशिक्षण खत्म होने के बाद हिमाचल स्थित फार्मा कंपनियों में नौकरियों का प्रावधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- तिब्बत की आजादी का मुद्दा UNO में उठाए भारत सरकार, पूर्व सैनिक लीग पालमपुर ने उठाई मांग