शिमलाः प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की मांग उठाई जा रही है. संत श्री रविदास धर्म सभा के सदस्यों का तर्क है कि प्रदेश सरकार के विधायक और मंत्री अपने खर्चों और सुख-सुविधाओं व फिजुल-खर्ची में लाखों का इजाफा बिना रोक-टोक के कर सकते हैं, तो महिलाओं बुजुर्गों के लिए बसों मे यात्रा मुफ्त क्यों नहीं की जा सकती है.
संत श्री रविदास धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर महिलाओं के लिए सभी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जानी चाहिए. सभा द्वारा 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बजुर्गों के लिए भी बसों में मुफ्त यात्रा की मांग प्रदेश सरकार से की गई.
कर्म चंद भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो यलो, ग्रीन, स्मार्ट, सीनियर व सम्मान कार्ड जारी किये हैं, वो रात 7:30 बजे के बाद मान्य नहीं है. राज्य सरकार द्वारा इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब ये कार्ड कई सुविधाओं में मान्य ही नहीं है, तो यात्रियों से प्रदेश सरकार कार्ड व रियायत के नाम पर धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में ये कार्ड जारी किये हैं तो समय निर्धारित करना कितना उचित और तर्कसंगत है.
संत श्री रविदास धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया ने कहा कि जब प्रदेश के विधायक, मंत्री अपने खर्चों सुख-सुविधाओं व फिजुल-खर्ची में लाखों का इजाफा बिना रोक टोक के कर सकते हैं तो महिलाओं बुजुर्गों के लिये बसों में यात्रा मुफ्त क्यों नहीं की जा सकती.