ETV Bharat / state

आशा वर्करों ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात, न्यूनतम मानदेय और नीति बनाने की रखी मांग - shimla news hindi

आज आशा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि मंडल से शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह से मुलाकात की. आशा वर्करों ने न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने और उनके लिए नीति बनाने की मांग रखी. वहीं, सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया की उनकी उचित मांगों पर गौर कर उन्हें पूरा किया जाएगा. (ASHA workers met CM Sukhu) (CM Sukhvinder Singh Sukhu)

आशा वर्कर्स यूनियन ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात
आशा वर्कर्स यूनियन ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की आशा वर्करों ने सरकार से न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने के साथ ही उनके लिए कोई नीति बनाने की मांग की है. इस बारे में हिमाचल प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सत्या रांटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. आशा वर्करों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि वे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, लेकिन इसकी एवज में उनको मानदेय नाम मात्र का दिया जा रहा है.

आशा वर्कर्स यूनियन ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात
आशा वर्कर्स यूनियन ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात

आशा वर्करों ने सीएम सुक्खू से की ये मांग: आशा वर्करों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने और उनके लिए नीति बनाने की मांग रखी. उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी के दौरान उन्होंने बहुमूल्य सेवाएं दी हैं, ऐसे में सरकार उनकी जायज मांगों पर गौर करे. मुख्यमंत्री ने भी आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने आशा वर्करों की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और विधायक विनोद सुल्तानपुरी उपस्थित रहे.

सीएम सुक्खू ने दिया आश्वासन: सीएम सुक्खू ने कहा कि आशा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं को सफल बनाने में आशा वर्कर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आशा वर्कर्स के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और उनकी हर जायज मांग पर गंभीर रूप से विचार किया जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग की समस्याओं के समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2023 In Mandi: छात्र और शिक्षक के बीच में परस्पर संवाद बेहद जरूरी: मनसुख मांडविया

शिमला: हिमाचल प्रदेश की आशा वर्करों ने सरकार से न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने के साथ ही उनके लिए कोई नीति बनाने की मांग की है. इस बारे में हिमाचल प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सत्या रांटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. आशा वर्करों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि वे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, लेकिन इसकी एवज में उनको मानदेय नाम मात्र का दिया जा रहा है.

आशा वर्कर्स यूनियन ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात
आशा वर्कर्स यूनियन ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात

आशा वर्करों ने सीएम सुक्खू से की ये मांग: आशा वर्करों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने और उनके लिए नीति बनाने की मांग रखी. उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी के दौरान उन्होंने बहुमूल्य सेवाएं दी हैं, ऐसे में सरकार उनकी जायज मांगों पर गौर करे. मुख्यमंत्री ने भी आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने आशा वर्करों की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और विधायक विनोद सुल्तानपुरी उपस्थित रहे.

सीएम सुक्खू ने दिया आश्वासन: सीएम सुक्खू ने कहा कि आशा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं को सफल बनाने में आशा वर्कर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आशा वर्कर्स के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और उनकी हर जायज मांग पर गंभीर रूप से विचार किया जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग की समस्याओं के समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2023 In Mandi: छात्र और शिक्षक के बीच में परस्पर संवाद बेहद जरूरी: मनसुख मांडविया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.