शिमला: एचपीयू शिमला के सफाई कर्मचारी का शव कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ये हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को समरहिल में रिहायशी मकान सेट नम्बर 54 में सफाई कर्मी विनोद कुमार (40) का शव कमरे में खिड़की के रेलिंग में चुन्नी से लटकता हुआ मिला. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक की पत्नी अपने काम पर गई हुई थी और बच्चे स्कूल गए थे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - बड़े हादसे के इंतजार में नगर निगम! शहर में 300 भवन असुरक्षित, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा