ETV Bharat / state

सेब सीजन के लिए आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही करना होगा क्वारंटाइन, DC शिमला ने जारी किए आदेश - DC Shimla news

कोरोना संक्रमण के बीच जिला शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है और मंडियों में सेब ने दस्तक दे दी है. वहीं, जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी एसडीएम को बाहर से आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही क्वारंटाइन करने और आढ़तियों को कोरोना का टेस्ट करवाने को निर्देश दिए हैं. साथ ही सीजन के दौरान ट्रकों का भाड़ा तय करने और ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए प्लान तैयार करने को कहा है.

Shimla District DC Aditya Negi, शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी
फोटो.
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 4:37 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के बीच जिला शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है और मंडियों में सेब ने दस्तक दे दी है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी सेब सीजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहर से आने वाले मजदूरों और सेब आढ़तियों को कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी कर दिया है.

जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी एसडीएम को बाहर से आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही क्वारंटाइन करने और आढ़तियों को कोरोना का टेस्ट करवाने को निर्देश दिए हैं. साथ ही सीजन के दौरान ट्रकों का भाड़ा तय करने और ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए प्लान तैयार करने को कहा है.

बाहर से आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही क्वारंटाइन करने के आदेश

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में सेब सीजन शुरू हो गया है और प्रशासन की ओर से सीजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए बाहर से आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही क्वारंटाइन करने को ठेकेदारों को कहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इधर-उधर घूमने पर पाबंदी रहेगी

इसके साथ ही उनका संबंधित ब्लॉकों में कोरोना टेस्ट होगा. मजदूरों के इधर-उधर घूमने पर पाबंदी रहेगी. कोई मजदूर नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो ठेकेदार पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा सेब की ढुलाई के लिए पर्याप्त ट्रकों की व्यवस्था करने को कहा.

ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश

ट्रांसपोर्ट कंपनियों से देश की विभिन्न फल मंडियों में सेब पहुंचाने के लिए ट्रक भाड़े के रेट भी मांग लिए गए हैं. सेब सीजन के दौरान ढुलाई में कोई दिक्कत न हो इसलिए सड़क संपर्क मार्ग को दुरुस्त करवाने को कहा है. सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

आने वाले दिनों में सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा

बता दें कि शिमला में 20 जून से सेब ने मंडियों में दस्तक दे दी है अर्ली वैरायटी का टाइडमेन सेब शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी पहुंचा. 1200 रुपये प्रति पेटी सेब का दाम मिल रहा है वहीं, आने वाले दिनों में सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Weather Update: शिमला में झमाझम बारिश, 29 जून तक खराब रहेगा मौसम

शिमला: कोरोना संक्रमण के बीच जिला शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है और मंडियों में सेब ने दस्तक दे दी है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी सेब सीजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहर से आने वाले मजदूरों और सेब आढ़तियों को कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी कर दिया है.

जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी एसडीएम को बाहर से आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही क्वारंटाइन करने और आढ़तियों को कोरोना का टेस्ट करवाने को निर्देश दिए हैं. साथ ही सीजन के दौरान ट्रकों का भाड़ा तय करने और ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए प्लान तैयार करने को कहा है.

बाहर से आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही क्वारंटाइन करने के आदेश

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में सेब सीजन शुरू हो गया है और प्रशासन की ओर से सीजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए बाहर से आने वाले मजदूरों को बगीचों में ही क्वारंटाइन करने को ठेकेदारों को कहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इधर-उधर घूमने पर पाबंदी रहेगी

इसके साथ ही उनका संबंधित ब्लॉकों में कोरोना टेस्ट होगा. मजदूरों के इधर-उधर घूमने पर पाबंदी रहेगी. कोई मजदूर नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो ठेकेदार पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा सेब की ढुलाई के लिए पर्याप्त ट्रकों की व्यवस्था करने को कहा.

ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश

ट्रांसपोर्ट कंपनियों से देश की विभिन्न फल मंडियों में सेब पहुंचाने के लिए ट्रक भाड़े के रेट भी मांग लिए गए हैं. सेब सीजन के दौरान ढुलाई में कोई दिक्कत न हो इसलिए सड़क संपर्क मार्ग को दुरुस्त करवाने को कहा है. सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

आने वाले दिनों में सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा

बता दें कि शिमला में 20 जून से सेब ने मंडियों में दस्तक दे दी है अर्ली वैरायटी का टाइडमेन सेब शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी पहुंचा. 1200 रुपये प्रति पेटी सेब का दाम मिल रहा है वहीं, आने वाले दिनों में सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Weather Update: शिमला में झमाझम बारिश, 29 जून तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Jun 24, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.