शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से करवट बदलने लगा है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग शिमला ने आगामी 4 दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. उपायुक्त शिमला ने सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
सड़क किनारे रेत डालना किया शुरू
शिमला शहर में बर्फबारी होने पर होने पर व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एडीएम को कहा गया है. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है. शिमला जिला उपायुक्त ने शिमला शहर में नगर निगम को समय रहते खासकर अस्पतालों की सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बर्फबारी की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने भी शहर में सड़क किनारे रेत डालना शुरू कर दिया है.
बर्फ हटाकर सड़कों को किया बहाल
बर्फ गिरने पर सड़कों पर फिसलन ना हो. इसके लिए बर्फ के ऊपर रेत बिछाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम की ओर से डेढ़ सौ के करीब कश्मीरी मजदूरों को भी तैनात कर दिया है. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों की बहाली के लिए भी व्यवस्था की गई है. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में अभी तक तीन बार बारिश हो चुकी है.
एसडीएम को व्यवस्थाओं पर नजर रखने के निर्देश
इससे पहले समय रहते बर्फ को हटाकर सड़कों को बहाल किया गया है. आगामी दिनों में मौसम खराब रहने को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है. ऐसे में इसको देखते हुए एडीएम को शिमला शहर के सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय पर सड़कों की बहाली करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में एसडीएम को व्यवस्थाओं पर नजर रखने को कहा है.
एमसी ने शहर को सात सेक्टर में बांटा
नगर निगम शिमला ने बर्फबारी से निपटने के लिए शहर में सड़कों ओर रास्तों से बर्फ हटाने के लिए रोबोट के अलावा जेसीबी और 150 मजदूरों को तैनात किया है, जो बर्फबारी होने पर सबसे पहले शहर के अस्पतालों के रास्तों को साफ करेगा. इसके बाद अन्य सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया जाएगा. नगर निगम ने शहर को 7 सेक्टरों में बांटा है और प्रत्येक सेक्टर का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया, जो पूरी व्यवस्थाओं पर नजर रखेगा.
जेसीबी रोबोट और 150 मजदूर तैनात
नगर निगम के महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है और शहर की सड़कों पर रेत बिछा दी गई है. रोबोट और जेसीबी के अलावा मजदूरों की भी तैनाती कर दी गई है. अस्पतालों की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा.
7 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब
हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिन तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. 4 और 5 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. आज सुबह से मौसम ने करवट भी बदल ली है और हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरवाट आई है.
पढ़ें: प्रदेश में मौसम फिर बदलेगा करवट, 7 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना