रामपुर: जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बुधवार को संयुक्त कार्यालय परिसर रामपुर में उपमंडलीय रेडक्रॉस इकाई द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक का उद्घाटन किया.
उन्होंने उपमंडल प्रशासन रामपुर द्वारा हर तन पर हो कपड़ा के तहत की गई इस नई पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इसके शुरू होने से जहां गरीब और जरूरतमंद को तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध होंगे. वहीं, सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित होगी.
उन्होंने बताया कि रामपुर उपमंडल की समस्त जनता स्वयंसेवी और समाजसेवी संस्थाओं व्यापारी वर्ग के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद, रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी, व्यापार मण्डल रामपुर, ठाकुर सत्य नारायण मंदिर ट्रस्ट, सर्व हितकारी व्यापारमंडल रामपुर व अन्य रामपुर वासियों का सहयोग इस कपड़ा बैंक को मिलेगा.
तकलेच में आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बुधवार को जिला स्तरीय रेडक्रॉस सोसायटी और आर्यवर्त एजुकेशनल चेरिटेबल सोसायटी रामपुर के संयुक्त तत्वाधान में तकलेच में आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया. उपायुक्त ने कहा कि सोसायटी द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्य से अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी और उनके द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया गया जो कि अत्यंत सराहनीय है.
पंचायतों को कोविड में बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाण-पत्र दिए गए
उपायुक्त द्वारा कोविड के दौर में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और क्षेत्र की पंचायतों को कोविड में बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए. उन्होंने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशासन द्वारा उन्हें सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- ट्विटर की मनमर्जी पर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कहा: कोई कानून से ऊपर नहीं