ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच दयानंद पब्लिक स्कूल ने बढ़ाई 55 फीसदी फीस, शिक्षा निदेशालय ने तलब किया रिकॉर्ड

राजधानी शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल में अभिभावकों की शिकायत के बाद 55 फीसदी तक फीस बढ़ाने का मामला सामने आया है. जिसमें शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने स्कूल से 2020-21 और 2021-22 का मासिक और वार्षिक फंड व फीस का रिकॉर्ड तलब किया है.

author img

By

Published : May 4, 2021, 4:16 PM IST

photo
फोटो

शिमलाः कोरोना संकट काल की शुरूआत से ही हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी का मामला गरमाया हुआ है. प्रदेश में लगातार निजी स्कूलों पर मनचाही फीस वसूली के आरोप लगते आए है. वहीं, अभिभावकों की शिकायत के बाद शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल में 55 फीसदी तक फीस बढ़ाने का मामला सामने आया है. जिसमें शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शिक्षा निदेशालय ने इस मामले में स्कूल से पांच दिन में रिकॉर्ड तलब किया है.

शिक्षा निदेशक ने तलब किया रिकॉर्ड

शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने स्कूल से 2020-21 और 2021-22 का मासिक और वार्षिक फंड व फीस का रिकॉर्ड तलब किया है. निदेशक ने प्रधानाचार्य को जारी निर्देशों में फीस वृद्धि के लिए अभिभावकों के साथ बुलाई गई सभा में पारित प्रस्ताव की प्रति भी प्रस्तुत करने को कहा है. दयानंद स्कूल प्रशासन को अभिभावकों के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी अंकित करने होंगे.

55 फीसदी फीस बढ़ोतरी का आरोप

बता दें इस मामले में छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय को स्कूल के खिलाफ शिकायत सौंपी थी. शिकायत में मंच ने स्कूल पर 55 फीसदी तक फीस बढ़ाने के आरोप लगाए थे. छात्र अभिभावक मंच ने इसे 5 दिसंबर 2019 को शिक्षा विभाग के आदेशों का उल्लंघन बताया था.

जबरन फीस वसूली पर हो कार्रवाई

अब इस मामले में छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय की इस कार्रवाई का स्वागत किया है. साथ ही छात्र अभिभावक मंच ने निदेशालय से मांग की है कि जबरन फीस वसूल रहे सभी निजी स्कूल पर इस तरह की कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- HPU में 10 मई तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, विवि प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

शिमलाः कोरोना संकट काल की शुरूआत से ही हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी का मामला गरमाया हुआ है. प्रदेश में लगातार निजी स्कूलों पर मनचाही फीस वसूली के आरोप लगते आए है. वहीं, अभिभावकों की शिकायत के बाद शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल में 55 फीसदी तक फीस बढ़ाने का मामला सामने आया है. जिसमें शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शिक्षा निदेशालय ने इस मामले में स्कूल से पांच दिन में रिकॉर्ड तलब किया है.

शिक्षा निदेशक ने तलब किया रिकॉर्ड

शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने स्कूल से 2020-21 और 2021-22 का मासिक और वार्षिक फंड व फीस का रिकॉर्ड तलब किया है. निदेशक ने प्रधानाचार्य को जारी निर्देशों में फीस वृद्धि के लिए अभिभावकों के साथ बुलाई गई सभा में पारित प्रस्ताव की प्रति भी प्रस्तुत करने को कहा है. दयानंद स्कूल प्रशासन को अभिभावकों के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी अंकित करने होंगे.

55 फीसदी फीस बढ़ोतरी का आरोप

बता दें इस मामले में छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय को स्कूल के खिलाफ शिकायत सौंपी थी. शिकायत में मंच ने स्कूल पर 55 फीसदी तक फीस बढ़ाने के आरोप लगाए थे. छात्र अभिभावक मंच ने इसे 5 दिसंबर 2019 को शिक्षा विभाग के आदेशों का उल्लंघन बताया था.

जबरन फीस वसूली पर हो कार्रवाई

अब इस मामले में छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय की इस कार्रवाई का स्वागत किया है. साथ ही छात्र अभिभावक मंच ने निदेशालय से मांग की है कि जबरन फीस वसूल रहे सभी निजी स्कूल पर इस तरह की कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- HPU में 10 मई तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, विवि प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.