शिमला: प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के पास अब समय है. कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को सरकार की ओर से आगे बढ़ा दिया गया है. जो प्रवेश प्रक्रिया पहले 31 जुलाई तक होनी थी अब उसकी तिथि को बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया गया है.
प्रदेश के सभी कॉलेजों में अब छात्रों को 20 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा. जो छात्र अभी तक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं उनके लिए यह राहत भरी खबर है. छात्र बढ़ाई गई तिथि तक अपनी प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कर कॉलेज में यूजी डिग्री में प्रवेश ले सकेंगे.
कोविड के बीच अभी जब कॉलेज बंद हैं तो ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में ऑनलाइन माध्यम या फिर ऑफलाइन माध्यम के साथ प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन सभी कॉलेजों में ऑनलाइन वेबसाइट ना होने की वजह से इस प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही हैं. छात्र अपना पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं.
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अब सरकार की ओर से कॉलेजों में प्रवेश के लिए तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन 31 जुलाई तक प्रवेश के 130 के करीब कॉलेजों में छात्रों के कम ही आवेदन आए हैं, ऐसे में स्थिति को देखते हुए अब प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया गया है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र कॉलेजों में दाखिले ले सके और उन्हें बाद में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में छात्रों के साथ ही सेकंड ईयर, थर्ड ईयर के छात्रों को भी अगली कक्षाओं में रोल एडमिशन दी जा रही है. छात्रों ने अभी तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है और अपना पंजीकरण भी कॉलेजों में नहीं करवाया है.
बीते वर्ष जो संख्या पहले सभी कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश की होती थी वहीं, इस बार आंकड़ा बहुत कम हैं. इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि कॉलेजों में छात्रों को 20 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, प्रदेश में कई कॉलेज ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने स्तर पर ही प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया था जिससे कि कोविड-19 की वजह से जो छात्र अभी प्रवेश नहीं ले पाए हैं वह भी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकें.
ये भी पढ़ें- जयराम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, मंत्री महेंद्र ठाकुर को छोड़ सबको नई जिम्मेदारी