शिमला: डीएलएड परीक्षाओं का इंतजार अब खत्म हो चुका है. सरकार की ओर से नवंबर में डीएलएड की परीक्षाएं करवाने की अनुमति दे दी गई है. समग्र शिक्षा अभियान की ओर से सरकार को डीएलएड कोर्स की परीक्षाएं नवंबर में करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन परीक्षाओं को अब नवंबर माह में करवाने की तैयारी की जा रही है.
डीएलएड कोर्स के छात्रों की परीक्षाएं अप्रैल और मार्च माह में करवाई जाती थीं, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस बार इन परीक्षाओं को नहीं करवाया जा सका, जिसके बाद विभाग की ओर से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इसके पीछे की एक वजह यह भी थी कि छात्रों का सिलेबस कोरोना की वजह से पूरा नहीं हो पाया था.
ऐसे में इन परीक्षाओं को अप्रैल-मार्च 2021 में करवाने की बात ही शिक्षा विभाग कर रहा था, लेकिन फिर छात्रों की मांग पर परीक्षाओं को नवंबर में करवाने का सरकार को भेजा गया था. अब सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
प्रदेश के सभी 28 निजी संस्थानों में डीएलएड की पढ़ाई कर रहे छात्रों की परीक्षाएं नवंबर में करवाई जाएंगी. स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी और इस परीक्षा में 45 सौ के करीब अभ्यर्थी बैठेंगे. वहीं समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सरकार की ओर से डीएलएड कोर्स की की परीक्षाओं को नवंबर में करवाने की मंजूरी दी गई है. उसी के आधार पर हिमाचल प्रदेश बोर्ड इन परीक्षाओं को आयोजित करेगा.