ETV Bharat / state

हिमाचल में कोविड वैक्सीन की कमी, राज्य ने केंद्र से उठाया मामला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू - Himachal Pradesh News in Hindi

Covid vaccine shortage in Himachal: हिमाचल प्रदेश में कोराना की चौथी लहर से निपटने के लिए कोविशील्ड की एक भी डोज नहीं बची है, जबकि कोवैक्सीन की भी भारी कमी है. कोविड से लड़ने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हुई मॉकड्रिल में वैक्सीन की कमी उजागर हुई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में वैक्सीन की कमी है, इसको लेकर केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल से बात की गई है.

Covid vaccine shortage in Himachal
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:11 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: हिमाचल में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन ही नहीं है. एक ओर पूरे देश पर कोविड का खतरा मंडरा रहा है और कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका जताई जा रही है वहीं, कोविशील्ड की एक भी डोज हिमाचल में नहीं बची है. हिमाचल में यही वैक्सीन ही ज्यादा इस्तेमाल हो रही रही है, लेकिन इसकी एक भी डोज नहीं है. कोविड से लड़ने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हुई मॉकड्रिल में वैक्सीन की कमी उजागर हुई. इसी तरह कोवैक्सीन की भी भारी कमी है. बताया जा रहा है कि इसकी भी कम ही डोज है. इसको देखते हुए हिमाचल सरकार ने केंद्र से यह मामला उठाया है. (Covid vaccine shortage in Himachal)

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में वैक्सीन की कमी है, इसको लेकर केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल से बात की गई है. हिमाचल प्रदेश में अगर कोई कोरोना की वैक्सीन लगाना चाहता है तो वह लगा नहीं ही पाएगा. इसकी वजह यह है कि राज्य के मेडिकल संस्थानों में वैक्सीन नहीं लग रही. हिमाचल में अधिकतर लोगों को कोविशील्ड लगाई जा रही है, मगर इसकी एक भी डोज नहीं बची है. इसी तरह कोवैक्सीन की भी कमी है. बताया जा रहा है कि कोविशील्ड हिमाचल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में ही उपलब्ध नहीं है.

हिमाचल में कोविड के 28 सक्रिय मरीज: प्रदेश में इस समय कोरोना के 28 सक्रिय मरीज हैं.हिमाचल में अभी कोरोना ज्यादा नहीं फैला है. राज्य में इस समय 28 मरीज कोरोना के है.लेकिन जिस तरह दुनिया के कई देशों में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इससे निपटने के लिए तैयारियों के निर्देश दिए है.

हिमाचल सरकार ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों सहित अन्य इंतजाम करने को कहा गया है. सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है, खासकर कोरोना मरीजों के जीनोम कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोविड के नए वेरिएंट को ट्रेस किया जा सके.

हालांकि सरकार ने कोविड से बचाव के लिए अधिक से अधिक बूस्टर डोज लगाने की भी बात कही थी. मगर जिस तरह से कोविड की वैक्सीन खत्म हो गई है, उससे वैक्सीनेशन का काम भी रुक गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कोविड वैक्सीन को लेकर केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल से बात हुई है.

ये भी पढ़ें- Manali Winter Carnival 2023: 2 जनवरी से मनाली में शुरू होगा विंटर कार्निवाल, CM सुखविंदर सिंह करेंगे शुभारंभ

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: हिमाचल में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन ही नहीं है. एक ओर पूरे देश पर कोविड का खतरा मंडरा रहा है और कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका जताई जा रही है वहीं, कोविशील्ड की एक भी डोज हिमाचल में नहीं बची है. हिमाचल में यही वैक्सीन ही ज्यादा इस्तेमाल हो रही रही है, लेकिन इसकी एक भी डोज नहीं है. कोविड से लड़ने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हुई मॉकड्रिल में वैक्सीन की कमी उजागर हुई. इसी तरह कोवैक्सीन की भी भारी कमी है. बताया जा रहा है कि इसकी भी कम ही डोज है. इसको देखते हुए हिमाचल सरकार ने केंद्र से यह मामला उठाया है. (Covid vaccine shortage in Himachal)

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में वैक्सीन की कमी है, इसको लेकर केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल से बात की गई है. हिमाचल प्रदेश में अगर कोई कोरोना की वैक्सीन लगाना चाहता है तो वह लगा नहीं ही पाएगा. इसकी वजह यह है कि राज्य के मेडिकल संस्थानों में वैक्सीन नहीं लग रही. हिमाचल में अधिकतर लोगों को कोविशील्ड लगाई जा रही है, मगर इसकी एक भी डोज नहीं बची है. इसी तरह कोवैक्सीन की भी कमी है. बताया जा रहा है कि कोविशील्ड हिमाचल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में ही उपलब्ध नहीं है.

हिमाचल में कोविड के 28 सक्रिय मरीज: प्रदेश में इस समय कोरोना के 28 सक्रिय मरीज हैं.हिमाचल में अभी कोरोना ज्यादा नहीं फैला है. राज्य में इस समय 28 मरीज कोरोना के है.लेकिन जिस तरह दुनिया के कई देशों में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इससे निपटने के लिए तैयारियों के निर्देश दिए है.

हिमाचल सरकार ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों सहित अन्य इंतजाम करने को कहा गया है. सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है, खासकर कोरोना मरीजों के जीनोम कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोविड के नए वेरिएंट को ट्रेस किया जा सके.

हालांकि सरकार ने कोविड से बचाव के लिए अधिक से अधिक बूस्टर डोज लगाने की भी बात कही थी. मगर जिस तरह से कोविड की वैक्सीन खत्म हो गई है, उससे वैक्सीनेशन का काम भी रुक गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कोविड वैक्सीन को लेकर केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल से बात हुई है.

ये भी पढ़ें- Manali Winter Carnival 2023: 2 जनवरी से मनाली में शुरू होगा विंटर कार्निवाल, CM सुखविंदर सिंह करेंगे शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.