ETV Bharat / state

COVID UPDATE: देश में कोरोना एक्टिव केस 10 लाख से कम, हिमाचल पाॅजिटिविटी दर 2.4 फीसदी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 70,421 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, राहत की बात ये है कि देश में लंबे समय के बाद एक्टिव केस 10 लाख के नीचे पहुंचा है. इसके साथ ही हिमाचल में भी कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. हिमाचल में बीते सप्ताह कोविड-19 पाॅजिटिविटी मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:29 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 70,421 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3,921 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,74,305 लोगों की जान जा चुकी है. देश में 66 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से कम हुई है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 9,73,158 एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 53,001 की गिरावट आई है. ये देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का केवल 3.30 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,19,501 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,81,62,947 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को हिमाचल में सिर्फ 326 नए मामले सामने आए हैं. 664 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में अब तक 1 लाख 98 हजार 876 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 91 हजार 041 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अब भी 4 हजार 432 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 21,78,258 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 21,78,258 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 19,79,068 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 314 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,790 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में सोमवार को (14 जून ) को 45 से 60 वर्ष के 34 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 3 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि एक व्यक्ति को दूसरी डोज नहीं दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,81,951 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,879 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,36,147 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,55,785 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. वहीं, प्रदेश में सोमवार को 18 प्लास के 26,521 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 1,35,597 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

हिमचल में कोविड-19 पाॅजिटिविटी दर 2.4 फीसदी

हिमाचल में बीते सप्ताह कोविड-19 पाॅजिटिविटी मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. 7 जून से 13 जून, 2021 तक कोविड के कुल 3451 मामले पाए गए हैं. यह जानकारी एनएचआरएम के एमडी निपुण जिंदल ने दी. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह राज्य में 1,42,357 कोविड जांच की गई, जो कि एक सप्ताह की अवधि में किए गए परीक्षणों में अभी तक सबसे अधिक है.

ये हैं जिलेवार पॉजिटिविटी दर

उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 170 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं और पाॅजिटिविटी दर 1.7 प्रतिशत रही है. चंबा में 410 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत, हमीरपुर में 223 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, कांगड़ा में 723 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत हैं. किन्नौर में 87 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4 प्रतिशत, कुल्लू में 165 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 47 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है. इसके साथ ही मंडी में 602 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, शिमला में 336 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 3.1 प्रतिशत, सिरमौर में 218 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, सोलन में 220 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत और ऊना में 250 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 फीसदी रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोनाः जर्मन डेल्टा वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हिमाचल में नहीं आया कोई मामला

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के दौरान आपराधिक मामलों में आई कमी, महिला के खिलाफ अपराध का नहीं आया एक भी मामला

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 70,421 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3,921 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,74,305 लोगों की जान जा चुकी है. देश में 66 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से कम हुई है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 9,73,158 एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 53,001 की गिरावट आई है. ये देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का केवल 3.30 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,19,501 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,81,62,947 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को हिमाचल में सिर्फ 326 नए मामले सामने आए हैं. 664 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में अब तक 1 लाख 98 हजार 876 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 91 हजार 041 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अब भी 4 हजार 432 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 21,78,258 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 21,78,258 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 19,79,068 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 314 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,790 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में सोमवार को (14 जून ) को 45 से 60 वर्ष के 34 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 3 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि एक व्यक्ति को दूसरी डोज नहीं दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,81,951 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,879 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,36,147 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,55,785 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. वहीं, प्रदेश में सोमवार को 18 प्लास के 26,521 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 1,35,597 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

हिमचल में कोविड-19 पाॅजिटिविटी दर 2.4 फीसदी

हिमाचल में बीते सप्ताह कोविड-19 पाॅजिटिविटी मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. 7 जून से 13 जून, 2021 तक कोविड के कुल 3451 मामले पाए गए हैं. यह जानकारी एनएचआरएम के एमडी निपुण जिंदल ने दी. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह राज्य में 1,42,357 कोविड जांच की गई, जो कि एक सप्ताह की अवधि में किए गए परीक्षणों में अभी तक सबसे अधिक है.

ये हैं जिलेवार पॉजिटिविटी दर

उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 170 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं और पाॅजिटिविटी दर 1.7 प्रतिशत रही है. चंबा में 410 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत, हमीरपुर में 223 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, कांगड़ा में 723 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत हैं. किन्नौर में 87 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4 प्रतिशत, कुल्लू में 165 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 47 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है. इसके साथ ही मंडी में 602 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, शिमला में 336 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 3.1 प्रतिशत, सिरमौर में 218 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, सोलन में 220 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत और ऊना में 250 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 फीसदी रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोनाः जर्मन डेल्टा वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हिमाचल में नहीं आया कोई मामला

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के दौरान आपराधिक मामलों में आई कमी, महिला के खिलाफ अपराध का नहीं आया एक भी मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.