शिमला: देश में कोरोना (corona in india) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 22,842 नए कोविड-19 के मामले और संक्रमण के कारण 244 मौतें हुई हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी. इनमें से केरल ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,217 नए मामले दर्ज किए और 121 मौतें हुईं. देश ने साप्ताहिक सकारात्मकता दर (weekly positivity rate) 1.66 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो पिछले 100 दिनों में तीन प्रतिशत से कम है. देश में दैनिक सकारात्मकता दर (daily positivity rate) 1.80 प्रतिशत है, जो पिछले 34 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड संक्रमण के 2,70,557 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 4,48,817 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 13 हजार 903 मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 25,930 मरीज ठीक होने के साथ, देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अब 3,30,94,529 हो गई है. जिसके अनुसार रिकवरी रेट 97.87 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 57.32 करोड़ कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं. देश ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 90.51 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 153 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,665 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 19 हजार 400 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 14 हजार 246 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,472 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने के लिए कांग्रेस शासित प्रदेश क्यों आगे नहीं आते: अनुराग ठाकुर
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार, 03 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 34,84,724 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,65,290 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 34 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 2,748 लोगों के सैंपल लिए गए.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में रात 9 बजे तक 3,926 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 84,48,320 को वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 56,66,290 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 27,82,030 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: युवा सम्मेलन की समाप्ति के बाद धाम खाने निकले लोग, केंद्रीय मंत्री अकेले इकट्ठा करने लगे खाली बोतलें