शिमलाः हिमाचल में बुधवार को कोरोना के कुल मामले 800 का आकंड़ा पार चुके हैं. बुधवार देर शाम तक हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 806 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 321 मामले अभी एक्टिव हैं. 466 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और छह लोगों की जान भी चली गई है.
बुधवार के दिन ही हमीरपुर जिला से 16, चंबा से 4, कांगड़ा से 3 और बिलासपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बाहर से आने वालों लोगों पर फिलहाल रोक लगा दी है. कुछ ही खास परिस्थितियों में लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 35,560 लोगों ने क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और 19,309 लोग प्रशासन की निगरानी में हैं. साथ हिमाचल प्रदेश में अब तक 68,899 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें से 67,420 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 673 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
अभी तक के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना मामलों के हिसाब से हमीरपुर में सबसे ज्यादा 221 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 106 केस एक्टिव है.
इसके बाद कांगड़ा में 211 मामले दर्ज किए गए हैं और 88 मरीजों का इलाज चल रहा है. तीसरे नंबर पर सोलन जिला में 84 मामले सामने आ चुके हैं और 39 लोगों का इलाज जारी है. इसके साथ हिमाचल के लिए किन्नौर से राहत की खबर भी सामने आई है. किन्नौर कोरोना मुक्त हो गया है.
पढ़ें: शिमला में होटल खुलने की कवायद शुरू, होटल कारोबारियों की ट्रेनिंग शुरू