शिमला: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की तादाद 18 पहुंच गई है. जिनमें से 11 मरीजों का इलाज हिमाचल में चल रहा है और सभी मरीज 'जमाती' हैं. सोलन जिले से सामने आए 4 पॉजिटिव लोगों का इलाज दिल्ली में चल रहा है.
इसके अलावा 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. एक तिब्बती मूल के शख्स की कोरोना वायरस से मौत हुई है. प्रदेश में सबसे ताजा मामले सोमवार को चंबा से सामने आए थे, जब तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले 4 लोगों का टेस्ट पॉजीटिव आया था.
प्रदेश में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 534 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 437 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 57 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- कर्फ्यू के दौरान आप घर में बैठे हैं तो आपको हो सकता है डिप्रेशन!, जानें क्या कहते हैं मनोचिकित्सक