शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत जिला शिमला में काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक करवाई जाएगी.
शिमला जिला में टीजीटी के 554 रिक्त पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए विभाग की ओर से काउंसलिंग का यह शेड्यूल जारी किया गया है. इन पदों में टीजीटी आर्ट्स के 307, टीजीटी नॉन मेडिकल के 143 और टीजीटी मेडिकल के 104 पदों को भरा जाएगा. विभाग की ओर से काउंसलिंग का जो शेड्यूल जारी किया गया है उसमें अलग-अलग संकाय के लिए काउंसलिंग की तिथियां तय की गई हैं.
इन पदों में 2000 बैच में सामान्य वर्ग में 112,2003 बैच के ईडब्ल्यूएस के 39,एससी 2003 बैच के लिए 62 ओर एसटी में 2004 बैच के 11 ओर ओबीसी के 2003 बैच के लिए 50 पदों के लिए भर्तियां होनी है. इसी के साथ 2004 के एसटी वर्ग में 11, एससी के 11 पद, 1999 बैच में जनरल वर्ग में 53,2003 बैच के ईडब्ल्यूएस के 18,2002 के ओबीसी के 23,2006 के एससी वर्ग के 29,2007 बैच के एसटी वर्ग के 5 पद, 2005 बैच में ओबीसी वर्ग के 5, 2009 बैच में एससी में 5,2009 से 2019 एससी बैच के 2 पद भरे जाएंगे.
टीजीटी मेडिकल में 2001 बैच के जनरल वर्ग के 39,2006 बैच के ईडब्ल्यूएस के 13,2006 बैच के ओबीसी वर्ग के 17,2006 बैच के एससी वर्ग में 4 पद भरे जाने है. शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्देश अभ्यर्थियों को जारी किए गए है कि काउंसलिंग के लिए वह सुबह 10 बजे उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय पहुंच जाएं.
उम्मीदवारों को अपने साथ सभी दस्तावेज लाने होंगे, जिसमें एक्स सर्विसमैन, आश्रित वर्ग के प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है. बता दें कि लंबे समय से टीजीटी प्रशिक्षण के पद स्कूलों में खाली चल रहे थे.
यह मामला कोर्ट में कमजोर वर्ग के आरक्षण संबंधी विवाद के चलते लटका हुआ था,लेकिन अब कोर्ट की ओर से इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई है जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की गई है.