ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट, शुक्रवार को प्रदेश में 623 लोग हुए स्वस्थ - हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग न्यूज

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 304 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि. हिमाचल में अब तक कुल 7,22,290 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,66,858 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

corona tracker of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 304 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,347 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 4500 से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,058 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 623 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 890 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 48,151 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर2241325
चंबा1840820
हमीरपुर 241220
कांगड़ा 7025279
किन्नौर 67061
कुल्लू 1982023
लाहौल-स्पीति 250925
मंडी 93062208
शिमला 6443895
सिरमौर 1700523
सोलन 8125189
ऊना1501835
कुल मामले4347304623

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,22,290 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,66,858 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के 3 साल पर बोले कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं मंजूर

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 304 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,347 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 4500 से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,058 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 623 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 890 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 48,151 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर2241325
चंबा1840820
हमीरपुर 241220
कांगड़ा 7025279
किन्नौर 67061
कुल्लू 1982023
लाहौल-स्पीति 250925
मंडी 93062208
शिमला 6443895
सिरमौर 1700523
सोलन 8125189
ऊना1501835
कुल मामले4347304623

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,22,290 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,66,858 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के 3 साल पर बोले कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.