ETV Bharat / state

हिमाचल में 546 लोग कोरोना संक्रमित, जानिए कहां कितने मरीज - corona update

हिमाचल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 546 पहुंच गई है. अभी 201 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 326 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 11 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

corona positive cases in himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:30 PM IST

शिमला: देश प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. हिमाचल में भी रोजाना कोविड-19 के दर्जनों मामले सामने आ रहे है.. सोमवार को बद्दी में 19 मामले सामने आए. इसके साथ ही ऊना में भी एक साथ 7 मामलों की पुष्टि की गई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 546 पहुंच गई है.

हिमाचल में अभी 201 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 326 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

कांगड़ा-हमीरपुर में आंकड़ा 100 के पार

गौर हो कि कांगड़ा में कोरोना के 142 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक्टिव केस 61 हैं. हमीरपुर में 131 मामले सामने आए, एक्टिव केस की बात की जाए तो 26 मामले जिला में सक्रिय है. वैसे ही बिलासपुर में 29 मामलो में से 12 एक्टिव केस हैं. चंबा में 38 मामले सामने आने के बाद फिलहाल 10 एक्टिव केस है..

अगर बात शिमला की हो तो 21 मामलों में से 9 एक्टिव केस है. किन्नौर में 2 एक्टिव मामले हैं. मंडी जिला में 22 मामले सामने आए थे, जिसमें से 3 एक्टिव केस हैं. सिरमौर जिला में 27 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से 13 एक्टिव केस हैं.

326 लोग हुए स्वस्थ

हिमाचल में राहत की बात ये भी है कि 326 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापिस चले गए हैं. प्रदेश में अब तक 48886 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 18740 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 30146 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 53946 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

10 हजार से ज्यादा मामले

लाख कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 11,502 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, दुनियाभर में 77.40 लाख से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के कारण 4.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. बता दें कि ये आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

शिमला: देश प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. हिमाचल में भी रोजाना कोविड-19 के दर्जनों मामले सामने आ रहे है.. सोमवार को बद्दी में 19 मामले सामने आए. इसके साथ ही ऊना में भी एक साथ 7 मामलों की पुष्टि की गई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 546 पहुंच गई है.

हिमाचल में अभी 201 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 326 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

कांगड़ा-हमीरपुर में आंकड़ा 100 के पार

गौर हो कि कांगड़ा में कोरोना के 142 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक्टिव केस 61 हैं. हमीरपुर में 131 मामले सामने आए, एक्टिव केस की बात की जाए तो 26 मामले जिला में सक्रिय है. वैसे ही बिलासपुर में 29 मामलो में से 12 एक्टिव केस हैं. चंबा में 38 मामले सामने आने के बाद फिलहाल 10 एक्टिव केस है..

अगर बात शिमला की हो तो 21 मामलों में से 9 एक्टिव केस है. किन्नौर में 2 एक्टिव मामले हैं. मंडी जिला में 22 मामले सामने आए थे, जिसमें से 3 एक्टिव केस हैं. सिरमौर जिला में 27 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से 13 एक्टिव केस हैं.

326 लोग हुए स्वस्थ

हिमाचल में राहत की बात ये भी है कि 326 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापिस चले गए हैं. प्रदेश में अब तक 48886 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 18740 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 30146 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 53946 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

10 हजार से ज्यादा मामले

लाख कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 11,502 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, दुनियाभर में 77.40 लाख से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के कारण 4.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. बता दें कि ये आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

Last Updated : Jun 15, 2020, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.