शिमला: मार्च के बाद अब अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है. रविवार को प्रदेश में 404 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 65 हजार 242 पर जा पहुंचा है. इसके अलावा आज 10 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
रविवार को 256 लोग हुए स्वस्थ
वहीं, रविवार को 256 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1057 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 60 हजार 587 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 12,82,170 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 12,15,180 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ेंः पहले से ज्यादा खतरनाक है कोरोना वायरस, महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन जरूरीः डॉ. विमल भारती