ETV Bharat / state

2020 के आखिरी दिन कम आए कोरोना के केस, 341 स्वस्थ होकर लौटे घर - covid ic himachal

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,615 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 7,72,021 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,15,032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

corona cases in himachal pradesh
Covid tracker himachal pradesh
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,615 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,277 पर पहुंच गया है. वहीं, वीरवार को 341 कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वीरवार को ही हिमाचल में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 922 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 51,692 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1600640
चंबा1381021
हमीरपुर 1731059
कांगड़ा 5373925
किन्नौर 310304
कुल्लू 770508
लाहौल-स्पीति 400000
मंडी 5370347
शिमला 2783482
सिरमौर 1191722
सोलन 3671930
ऊना1581703
कुल मामले2615163341

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,72,021 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,15,032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,615 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,277 पर पहुंच गया है. वहीं, वीरवार को 341 कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वीरवार को ही हिमाचल में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 922 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 51,692 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1600640
चंबा1381021
हमीरपुर 1731059
कांगड़ा 5373925
किन्नौर 310304
कुल्लू 770508
लाहौल-स्पीति 400000
मंडी 5370347
शिमला 2783482
सिरमौर 1191722
सोलन 3671930
ऊना1581703
कुल मामले2615163341

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,72,021 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,15,032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.