ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में आधुनिक बस अड्डों का निर्माण तेजी से जारी, जल्द मिलेगी बेहतर सुविधा

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार इस साल बस अड्डों के ऊपर 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जिनमें से 10 करोड़ रुपये रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए खर्च किया जाएगा, जबकि 10 करोड़ की राशि नए बस स्टैंड बनाने पर खर्च की जाएगी. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि इसके अलावा नालागढ़ अंब जनवरी के अंतिम महीने तक तैयार हो जाएंगे जब भी करसोग कोटखाई और शाहपुर मार्च में तैयार होंगे, जबकि हरिपुर में बस अड्डा का काम शुरू कर दिया गया है. प्रदेश में जल्द ही 10 नए बस अड्डे का उद्घाटन कर दिया जाएगा. यह बस अड्डे बन कर तैयार हो गए हैं.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:11 PM IST

शिमला: परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार इस साल बस अड्डों के ऊपर 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जिनमें से 10 करोड़ रुपये रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए खर्च किया जाएगा, जबकि 10 करोड़ की राशि नए बस स्टैंड बनाने पर खर्च की जाएगी.

बस अड्डा प्राधिकरण को नए बस अड्डों से 9 करोड़ रुपए की आय भी हुई है. पांवटा साहिब बस अड्डे के ऊपर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च हुआ है. इसी प्रकार स्वारघाट, सुन्नी, परवाणू में नए बस स्टैंड बनकर तैयार हो गए हैं. जिनका उद्घाटन कर दिया जाएगा.

वीडियो.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि इसके अलावा नालागढ़ अंब जनवरी के अंतिम महीने तक तैयार हो जाएंगे जब भी करसोग कोटखाई और शाहपुर मार्च में तैयार होंगे, जबकि हरिपुर में बस अड्डा का काम शुरू कर दिया गया है. प्रदेश में जल्द ही 10 नए बस अड्डे का उद्घाटन कर दिया जाएगा. यह बस अड्डे बन कर तैयार हो गए हैं.

64वीं बीओडी बैठक में यह निर्णय लिया गया

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि नए बनने वाले इन बसों में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि बस अड्डा प्रबंधन विकास प्राधिकरण की 64वीं बीओडी बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी तैयार बस अड्डों का जल्द उद्घाटन कर दिया जाएगा.

इसके अलावा बस अड्डों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाएगी. नए बस अड्डे पर तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाएंगे. इनमें दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर को रास्ता भी निर्मित किया जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बुरी स्थिति में है.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह

मुकेश अग्निहोत्री भी अनाप-शनाप बयानबाजी कर बड़ा लीडर साबित करने में लगे हैं

हैदराबाद में हुए मुंसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों में कांग्रेस की दुर्गति स्पष्ट रूप से सामने आती है. हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी के यही हाल है. हर नेता खुद को पार्टी का नेता साबित करने में लगा है. मुकेश अग्निहोत्री भी अनाप-शनाप बयानबाजी कर खुद को कांग्रेस सबसे बड़ा लीडर साबित करने में लगे हैं, लेकिन इनकी ऐसी हरकतों से पार्टी की स्थिति और भी खराब होती जा रही है.

शिमला: परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार इस साल बस अड्डों के ऊपर 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. जिनमें से 10 करोड़ रुपये रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए खर्च किया जाएगा, जबकि 10 करोड़ की राशि नए बस स्टैंड बनाने पर खर्च की जाएगी.

बस अड्डा प्राधिकरण को नए बस अड्डों से 9 करोड़ रुपए की आय भी हुई है. पांवटा साहिब बस अड्डे के ऊपर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च हुआ है. इसी प्रकार स्वारघाट, सुन्नी, परवाणू में नए बस स्टैंड बनकर तैयार हो गए हैं. जिनका उद्घाटन कर दिया जाएगा.

वीडियो.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि इसके अलावा नालागढ़ अंब जनवरी के अंतिम महीने तक तैयार हो जाएंगे जब भी करसोग कोटखाई और शाहपुर मार्च में तैयार होंगे, जबकि हरिपुर में बस अड्डा का काम शुरू कर दिया गया है. प्रदेश में जल्द ही 10 नए बस अड्डे का उद्घाटन कर दिया जाएगा. यह बस अड्डे बन कर तैयार हो गए हैं.

64वीं बीओडी बैठक में यह निर्णय लिया गया

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि नए बनने वाले इन बसों में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि बस अड्डा प्रबंधन विकास प्राधिकरण की 64वीं बीओडी बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी तैयार बस अड्डों का जल्द उद्घाटन कर दिया जाएगा.

इसके अलावा बस अड्डों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाएगी. नए बस अड्डे पर तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाएंगे. इनमें दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर को रास्ता भी निर्मित किया जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बुरी स्थिति में है.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह

मुकेश अग्निहोत्री भी अनाप-शनाप बयानबाजी कर बड़ा लीडर साबित करने में लगे हैं

हैदराबाद में हुए मुंसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों में कांग्रेस की दुर्गति स्पष्ट रूप से सामने आती है. हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी के यही हाल है. हर नेता खुद को पार्टी का नेता साबित करने में लगा है. मुकेश अग्निहोत्री भी अनाप-शनाप बयानबाजी कर खुद को कांग्रेस सबसे बड़ा लीडर साबित करने में लगे हैं, लेकिन इनकी ऐसी हरकतों से पार्टी की स्थिति और भी खराब होती जा रही है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.