शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 10 गारंटियां जारी करेगी. कांग्रेस मुख्यालय में हुई मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा शहर की जनता से घोषणा पत्र तैयार करने के लिए कांग्रेस ने सुझाव भी मांगे हैं. लोग 16 अप्रैल तक अपने सुझाव कांग्रेस को दे सकते हैं. कांग्रेस नगर निगम चुनाव को लेकर एक सप्ताह के भीतर अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया.
इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल के सह-प्रभारी तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने की. इसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह , मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों को लेकर मंथन किया गया. बता दें कि कांग्रेस ने बीते साल हुए विधानसभा चुनाव के लिए भी 10 गारंटियां जारी की थी. माना जा रहा है कि इन गारंटियों को चलते कांग्रेस को चुनावों में काफी फायदा हुआ है. इसी तर्ज पर कांग्रेस अब नगर निगम चुनाव के लिए भी गारंटियां जारी करेंगी, जिसमें शहर के विकास की रूपरेखा तय की जाएगी.
16 अप्रैल तक लोगों से पार्टी लेगी सुझाव: मेनिफेस्टो कमेटी ने शिमला शहर की जनता से भी घोषणा पत्र तैयार करने लिए सुझाव लेने का फैसला लिया है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक विशेष ईमेल sujhav.mcelections@gmail.com (PEOPLE’S MANIFESTO) बनाई गई है. कोई भी नागरिक जो शिमला नगर निगम चुनावों में रुचि रखते हैं और शिमला शहर की समस्याओं को दूर करने या इसके विकास के लिए कोई अपना सुझाव देना चाहते हैं, तो वह लिखित तौर पर या ईमेल के जरिए 16 अप्रैल तक अपने सुझाव दे सकते हैं.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिमला नगर निगम चुनाव के पर्यवेक्षक एवं पार्टी के हिमाचल सह-प्रभारी तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं, पूर्व पार्षदों सहित शहर की जनता से अपने सुझाव लेगी कि शिमला को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होने कहा कि पार्टी नगर निगम चुनाव की तर्ज पर शिमला नगर निगम चुनाव के लिए अपनी गारंटियां जारी करेगी और लोगों के बहुमूल्य सुझावों को इनमें शामिल किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कम के सम 30 सीटें नगर निगम चुनाव में जीतेंगी.
CM सुक्खू ने किया बेहतर काम: बिटटू ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने बेहतर काम किया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद ग्राउंड से उठकर आए हैं और ऐसे में वह आम लोगों के लिए काम कर रहे हैं. लोग भी उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होने कहा कि लोगों से उनका जुड़ाव उनको लोकप्रिय बना रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भी इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने गारंटियां पूरी करने की दिशा में काम भी शुरू कर दिया है. नगर निगम चुनाव में किए जाने वाले वादों को भी सरकार पूरे करेगी.
जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगा टिकट: नगर निगम चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी देर शाम को बैठक हुई. इसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस आशीष बुटेल और विधायक हरीश जनारथा व विधायक विनय कुमार शामिल हुए. इस बैठक में तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू भी शामिल हुए. कमेटी ने चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को लेकर मंथन किया. चुनावों के लिए 160 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. स्क्रीनिंग कमेटी हर वार्ड से दो लोगों का नाम पैनल में तय करेगी. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह फाइनल करेंगी. इससे पहले तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू चुनाव के दावेदारों से मिले. उन्होंने कहा कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को ही चुनाव में उतारेगी.
ये भी पढ़ें: MC Shimla election: चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कांग्रेस पर लगाए फर्जी वोट बनाने के आरोप, चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन