शिमला: कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की आंख का ऑपरेशन हुआ है. प्रतिभा सिंह को मोतियाबिंद की समस्या थी. जिसका ऑपरेशन दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में किया गया है. ऑपरेशन करने के बाद वह दिल्ली में ही आराम कर रही हैं और शनिवार को वह शिमला वापस आएंगी और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक वह आराम करेंगी. प्रतिभा सिंह की आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन बुधवार को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में किया गया.
ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनको तीन से चार दिन आराम करने की सलाह दी है. इसके चलते अभी वो दिल्ली में हैं और शनिवार को वह शिमला आएंगी. माना जा रहा है कि इसके बाद अभी कुछ दिनों तक वह कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगी. कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने कहा है कि प्रतिभा सिंह की एक आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है. इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने कुछ दिन पूरी तरह से आराम की सलाह दी हैं. ऐसे में इस हफ्ते उनके निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.
दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिलने गईं थी प्रतिभा सिंह: प्रतिभा सिंह 7 मई को दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. इस दौरान 8 और 9 मई को वह दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिलीं. प्रतिभा सिंह ने नगर निगम शिमला के चुनावों की रिपोर्ट भी दिल्ली ले गई थीं. उन्होंने कैबिनेट विस्तार, बोर्डों और निगमों में अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर भी पार्टी नेताओं से विचार विमर्श किया है. उन्होंने सरकार में नियुक्तियों में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को तरजीह देने की वकालत की, जिससे कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिए में भी कार्यकर्ता उत्साह के साथ काम करे. प्रतिभा सिंह की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी दिल्ली में बैठक हुई थीं. इस बैठक में एमसी शिमला में मेयर व डिप्टी मेयर के पदों पर नियुक्ति, मंत्रिमंडल विस्तार और बोर्डों निगमों में नियुक्तियां सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.