शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने वीरभद्र सिंह के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वीरभद्र सिंह एक नेता ने ही अपने आप में एक बड़ा नाम हैं जो कि देश व प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा मुकाम रखते हैं.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह यदि चुनाव लड़ते हैं तो अवश्य ही कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने यह कभी नहीं कहा कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने चुनाव ना लड़ने पर पार्टी में भीतरघात करने वालों के प्रति अपना गुस्सा दिखाया था. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे.
राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक बड़े नेता हैं और उनके बोलने का महत्व और मतलब होता है. उनका यह कहना कि पार्टी में भीतरघात करने वालों को चिन्हित किया जाना चाहिए. उनके इस बयान से वे पूरी तरह से सहमत हैं.
'बीजेपी भाई-भाई को लड़ाने का काम करती है'
राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी के कार्यों की प्रशंसा से उनका मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इससे उत्साह बढ़ा है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस देश में उस विचारधारा से लड़ रही है जो नाथूराम गोडसे की समर्थक रही और आज भी जो भाई-भाई को लड़ाने का काम करती है.
कांग्रेसी गांधीवादी विचारधारा के साथ सत्य और अहिंसा पर विश्वास रखती है. उन्होंने कहा की देश के लोगों को निर्णय करना है कि वह देश में किस विचारधारा के साथ चलना चाहते हैं. बता दें कि बीते दिनों वीरभद्र सिंह ने कुनिहार में चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन दूसरे ही दिन वे इस फैसले से पलट गए और चुनाव लड़ने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Attention! हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की रेगुलर और SOS की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट