शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हो रही शिक्षकों की भर्तियों को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और एक ही विचारधारा के लोगों को विश्वविद्यालय में नियुक्ति के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि केवल एक विचारधारा के लोगों की ही विश्वविद्यालय में नियुक्ति की जा रही है. जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार शिक्षकों की तैनाती होनी चाहिए और इस तरह से विचारधारा के आधार पर अयोग्य शिक्षक तैनात किए जाएंगे तो छात्रों को अच्छी शिक्षा नही मिल पाएगी.
राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय में जो अनियमिताएं हो रही है उसका जल्द खुलासा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल विश्वविद्यालय में छात्र संगठन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों से मिलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं, जबकि छात्र संगठनों को बुला कर उनसे बात करनी चाहिए और छात्रों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, लेकिन वह छात्रों पर लाठियां बरसा रही हैं.
बता दें कि विश्वविद्यालय में जहां छात्र पीजी प्रवेश परीक्षा करवाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं वहीं, विश्वविद्यालय में हो रही शिक्षक भर्ती पर भी सवाल खड़े कर रहे है. वही, अब कांग्रेस ने भी शिक्षक भर्ती को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं.