ETV Bharat / state

बूथ कार्यकर्ताओं को प्रक्षिशित करने के लिए राठौर ने उतारी अपनी 'फौज', इन्हें सौंपी जिम्मेवारी - ls election

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर कर रही तैयारी. बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेवारी.

कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 10:23 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव में बूथ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कांग्रेस ने अपने फौज उतार दी है.बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के बाद40 संयोजकों कोविभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिसके निर्देश प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी किए गए हैं, जिसमें 30 मार्च तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कहा गया है.

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की तरफ से सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश हैं कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर पूरा सहयोग दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का ये कार्यक्रम पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की भी नजर रहेगी और अच्छा प्रर्दशन करने वाले संयोजक को माननीयसचिन राव जी स्वयं सम्मानित करेंगे.

विभिन्न विधानसभा वार संयोजकों की जिम्मेवारी इस प्रकार से है
जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र चुराह, भरमौर, चम्बा व डलहौजी के लिए ललित भूषणव रमेश शर्मा, भटियात विधानसभा क्षेत्र के लिये विजय कंवर व कर्ण पठानिया को जिम्मेवारी दी गई है. जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, इन्दौरा, फतेपुर व ज्वाली के लिए बासू सोनी और रविन्द्र, देहरा के लिए दीपक गुलेरिया और आर. केअग्रवाल, जस्वां प्ररागपुर के लिएदीपक गुलेरिया और पुनीत मलही, ज्वालामुखी के लिए पुनीत मलही और आर के अग्रवाल, जयसिंहपुर के लिए सादिक खान और राजेश शर्मा राजा, सुलाह व नगरोटा बगवां के लिए पुनीत मलही और आर के अग्रवाल, कांगड़ा, शाहपुर व धर्मशाला के लिए विजय कंवर और कर्ण पठानिया, पालमपुर व बैजनाथ के लिए सादिक खानऔर राजेश शर्मा राजा को जिम्मेवारी दी गई है.


जिला लाहौल स्पिती विधानसभा क्षेत्र व जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र मनाली व कुल्लू के लिए हरीचन्द शर्मा और देवेन्द्र नेगी, बंजार के लिए तेजा ठाकुर और केशव नायक, आनी के लिए तेजा ठाकुर और देवेन्द्र नेगी को जिम्मेवारी दी गई है.मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र करसोग के लिए देवेन्द्र कंवर और आकाश शर्मा, सुन्दरनगर के लिए देवेन्द्र कंवर और विरेन्द्र सूद, नाचन के लिए तेजा ठाकुर और राजेन्द्र चौहान, सिराज के लिए धर्मेन्द्र और राकेश धरवाल, द्रगं के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, जोगिन्द्रनगर के लिए धर्मेन्द्रऔर केशव नायक, धर्मपुर के लिए राकेश धरवाल और राजेन्द्र सिंह चैहान, मण्डी के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, बल्ह के लिए सुमीर शर्मा और सुशील, सरकाघाट के लिए राजेन्द्र सिंह चैहान को जिम्मेवारी दी गई है.

जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र भोरंज के लिए राकेश ठाकुर और नरेश लखनपाल, सुजानपुर के लिए धर्मेन्द्र और अश्वनी कुमार, हमीरपुर के लिए धर्मेन्द्र और आकाश शर्मा, बड़सर के लिए सुमीर शर्मा और सुशील, नादौन के लिए नरेश लखनपाल और राकेश को जिम्मेवारी दी गई है.

जिला ऊना के विधानसभा क्षेत्र चिन्तपूर्णी व गगरेट के लिए दीपक गुलेरिया और राकेश धरवाल, हरोली के लिए सादिक खान और राजेश शर्मा राजा, ऊना के लिए अश्वनी कुमार और राकेश ठाकुर, कुटलैहर के लिए राकेश ठाकुर और नरेश लखनपाल को जिम्मवारी दी गई है.

जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र झण्डूता व बिलासपुर के लिए सुशील कुमार और सुमीर शर्मा, घुमारवीं के लिए राजेश ठाकुर और नरेश लखनपाल, नैणा देवी के लिए नरेश लखनपाल और अश्वनी कुमार को जिम्मेवारी दी गई है.
जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र अर्की के लिए शशि बहल और अजय कंवर, नालागढ़, दून व कसौली के लिए अमन सेठी और रोहित शर्मा, सोलन के लिए अजय कंवर और संजय भणडारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है.
जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के लिए अजय कंवर और संजय भण्डारी, नाहन के लिए अश्वनी और रमेश कान्टा, रेणुका जी के लिए सुरेन्द्र मोहन और संजय भण्डारी, पांवटा साहिब के लिए अनेन्द्र सिंह नौटी और अश्वनी, शिलाई के लिए अनेन्द्र सिंह नौटी और रमेश कान्टा को जिम्मेवारी दी गई है.

जिला शिमला के विधनसभा क्षेत्र चैपाल के लिए पवन चैहान और सुरेन्द्र मोहन, ठियोग व शिमला शहरी के लिए अमित मेहता और अमित शर्मा, कसुम्पटी व शिमला ग्रामीण के लिए वनीता वर्मा और कृष्णा शर्मा, जुब्बल कोटखाई के लिए शशि बहल और कृष्णा शर्मा, रामपुर के लिए भूपेन्द्र कौशल और शशि बहल, रोहड़ू के लिए भूपेन्द्र कौशल और सुरेन्द्र मोहन को जिम्मेवारी दी गई है. जिला किन्नौर के लिए रमेश कान्टा और भूपेन्द्र कौशल को जिम्मेवारी दी गई है.
इसके अतिरिक्त विधानसभ क्षेत्रों में चुनाव जिम्मेवारी का चैपाल और रामपुर में फेरबदल किया गया. आशा कंवर को रामपुर और पवन चौहान को चौपाल का प्रभारी बनाया गया है.

शिमला: लोकसभा चुनाव में बूथ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कांग्रेस ने अपने फौज उतार दी है.बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के बाद40 संयोजकों कोविभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिसके निर्देश प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी किए गए हैं, जिसमें 30 मार्च तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कहा गया है.

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की तरफ से सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश हैं कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर पूरा सहयोग दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का ये कार्यक्रम पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की भी नजर रहेगी और अच्छा प्रर्दशन करने वाले संयोजक को माननीयसचिन राव जी स्वयं सम्मानित करेंगे.

विभिन्न विधानसभा वार संयोजकों की जिम्मेवारी इस प्रकार से है
जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र चुराह, भरमौर, चम्बा व डलहौजी के लिए ललित भूषणव रमेश शर्मा, भटियात विधानसभा क्षेत्र के लिये विजय कंवर व कर्ण पठानिया को जिम्मेवारी दी गई है. जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, इन्दौरा, फतेपुर व ज्वाली के लिए बासू सोनी और रविन्द्र, देहरा के लिए दीपक गुलेरिया और आर. केअग्रवाल, जस्वां प्ररागपुर के लिएदीपक गुलेरिया और पुनीत मलही, ज्वालामुखी के लिए पुनीत मलही और आर के अग्रवाल, जयसिंहपुर के लिए सादिक खान और राजेश शर्मा राजा, सुलाह व नगरोटा बगवां के लिए पुनीत मलही और आर के अग्रवाल, कांगड़ा, शाहपुर व धर्मशाला के लिए विजय कंवर और कर्ण पठानिया, पालमपुर व बैजनाथ के लिए सादिक खानऔर राजेश शर्मा राजा को जिम्मेवारी दी गई है.


जिला लाहौल स्पिती विधानसभा क्षेत्र व जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र मनाली व कुल्लू के लिए हरीचन्द शर्मा और देवेन्द्र नेगी, बंजार के लिए तेजा ठाकुर और केशव नायक, आनी के लिए तेजा ठाकुर और देवेन्द्र नेगी को जिम्मेवारी दी गई है.मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र करसोग के लिए देवेन्द्र कंवर और आकाश शर्मा, सुन्दरनगर के लिए देवेन्द्र कंवर और विरेन्द्र सूद, नाचन के लिए तेजा ठाकुर और राजेन्द्र चौहान, सिराज के लिए धर्मेन्द्र और राकेश धरवाल, द्रगं के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, जोगिन्द्रनगर के लिए धर्मेन्द्रऔर केशव नायक, धर्मपुर के लिए राकेश धरवाल और राजेन्द्र सिंह चैहान, मण्डी के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, बल्ह के लिए सुमीर शर्मा और सुशील, सरकाघाट के लिए राजेन्द्र सिंह चैहान को जिम्मेवारी दी गई है.

जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र भोरंज के लिए राकेश ठाकुर और नरेश लखनपाल, सुजानपुर के लिए धर्मेन्द्र और अश्वनी कुमार, हमीरपुर के लिए धर्मेन्द्र और आकाश शर्मा, बड़सर के लिए सुमीर शर्मा और सुशील, नादौन के लिए नरेश लखनपाल और राकेश को जिम्मेवारी दी गई है.

जिला ऊना के विधानसभा क्षेत्र चिन्तपूर्णी व गगरेट के लिए दीपक गुलेरिया और राकेश धरवाल, हरोली के लिए सादिक खान और राजेश शर्मा राजा, ऊना के लिए अश्वनी कुमार और राकेश ठाकुर, कुटलैहर के लिए राकेश ठाकुर और नरेश लखनपाल को जिम्मवारी दी गई है.

जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र झण्डूता व बिलासपुर के लिए सुशील कुमार और सुमीर शर्मा, घुमारवीं के लिए राजेश ठाकुर और नरेश लखनपाल, नैणा देवी के लिए नरेश लखनपाल और अश्वनी कुमार को जिम्मेवारी दी गई है.
जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र अर्की के लिए शशि बहल और अजय कंवर, नालागढ़, दून व कसौली के लिए अमन सेठी और रोहित शर्मा, सोलन के लिए अजय कंवर और संजय भणडारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है.
जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के लिए अजय कंवर और संजय भण्डारी, नाहन के लिए अश्वनी और रमेश कान्टा, रेणुका जी के लिए सुरेन्द्र मोहन और संजय भण्डारी, पांवटा साहिब के लिए अनेन्द्र सिंह नौटी और अश्वनी, शिलाई के लिए अनेन्द्र सिंह नौटी और रमेश कान्टा को जिम्मेवारी दी गई है.

जिला शिमला के विधनसभा क्षेत्र चैपाल के लिए पवन चैहान और सुरेन्द्र मोहन, ठियोग व शिमला शहरी के लिए अमित मेहता और अमित शर्मा, कसुम्पटी व शिमला ग्रामीण के लिए वनीता वर्मा और कृष्णा शर्मा, जुब्बल कोटखाई के लिए शशि बहल और कृष्णा शर्मा, रामपुर के लिए भूपेन्द्र कौशल और शशि बहल, रोहड़ू के लिए भूपेन्द्र कौशल और सुरेन्द्र मोहन को जिम्मेवारी दी गई है. जिला किन्नौर के लिए रमेश कान्टा और भूपेन्द्र कौशल को जिम्मेवारी दी गई है.
इसके अतिरिक्त विधानसभ क्षेत्रों में चुनाव जिम्मेवारी का चैपाल और रामपुर में फेरबदल किया गया. आशा कंवर को रामपुर और पवन चौहान को चौपाल का प्रभारी बनाया गया है.

 बूथ कार्यकर्ताओ को प्रक्षिशित करने के लिए राठौर ने उतारी अपनी फौज , इन्हें सोंपी जिम्मेवारी 

शिमला !  लोकसभा चुनावो में बूथ को मजबूत बनाने में जुट  गई है और इसके लिए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण देने के लिए  कांग्रेस ने अपनी फौज उतार दी है ! बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेने के बाद  40 संयोजको को  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेवारी सौंपी गई है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से निर्देश जारी किये गये है कि वे   30 मार्च  तक प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्लाॅक से संबंधित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करें। साथ  कुलदीप सिंह राठौर की तरफ से सभी जिला व ब्लाॅक अध्यक्षों को यह निर्देश है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त इन बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण संयोजकों को पूरा सहयोग दे क्यांेकि यह कार्यक्रम पार्टी की मजबूती केलिए अति महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नजर रहेगी और अच्छा प्रर्दशन करने वाले संयोजक को माननीय  सचिन राव जी स्वयं समानित करेगे। विभिन्न विधानसभा वार संयोजको की जिम्मेवारी निम्न प्रकार से है।

जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र चुराह, भरमौर, चम्बा व डलहौजी के लिए ललित भूषण  व रमेश शर्मा, भटियात विधानसभा क्षेत्र के लिये विजय कंवर व कर्ण पठानिया को जिम्मेवारी दी गई है। जिला कांगडा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, इन्दौरा, फतेपुर व ज्वाली के लिए बासू सोनी और रविन्द्र, देहरा के लिए दीपक गुलेरिया और आर. के  अग्रवाल, जस्वां प्ररागपुर के लिए  दीपक गुलेरिया और पुनीत मलही, ज्वालामुखी के लिए पुनीत मलही और आर. क.े अग्रवाल, जयसिंहपुर के लिए सादिक खान और राजेश शर्मा राजा, सुलाह व नगरोटा बगवां के लिए पुनीत मलही और आर.के. अग्रवाल, कांगड़ा, शाहपुर व धर्मशाला के लिए विजय कंवर और कर्ण पठानिया, पालमपुर व बैजनाथ के लिए सादिक खान  और राजेश शर्मा राजा को जिम्मेवारी दी गई है।

जिला लाहौल स्पिती विधानसभा क्षे़त्र व जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र मनाली व कुल्लू के लिए हरीचन्द शर्मा और देवेन्द्र नगी, बंजार के लिए तेजा ठाकुर और केशव नायक, आनी के लिए तेजा ठाकुर और दवेन्द्र नेगी को जिम्मेवारी दी गई है।

मण्डी जिला के विधानसभा क्षेत्र करसोग के लिए देवेन्द्र कंवर और आकाश शर्मा, सुन्दर नगर के लिए देवेन्द्र कंवर और विरेन्द्र सूद, नाचन के लिए तेजा ठाकुर और राजेन्द्र चैहान, सिराज के लिए धर्मेन्द्र और राकेश धरवाल, द्रगं के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, जोगिन्द्र नगर के लिए धर्मेन्द्र  और केशव नायक, धर्मपुर के लिए राकेश धरवाल और राजेन्द्र सिंह चैहान, मण्डी के लिए अल्कन्दा हाण्डा और आकाश शर्मा, बल्ह के लिए सुमीर शर्मा और सुशील, सरकाघाट के लिए राजेन्द्र सिंह चैहान को जिम्मेवारी दी गई है।

जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र भोरन्ज के लिए राकेश ठाकुर और नरेश लखनपाल, सुजानपुर के लिए धर्मेन्द्र और अश्वनी कुमार, हमीरपुर के लिए धर्मेन्द्र और आकाश शर्मा, बडसर के लिए सुमीर शर्मा और सुशील, नादौन के लिए नरेश लखनपाल और राकेश को जिम्मेवारी दी गई है।

जिला ऊना के विधानसभा क्षेत्र चिन्तपूर्णी व गगरेट के लिए दीपक गुरेरिया और राकेश धरवाल, हरोली के लिए सादिक खांन और राजेश शर्मा राजा, ऊना के लिए अश्वनी कुमार और राकेश ठाकुर, कुटलैहर के लिए राकेश ठाकुर और नरेश लखनपाल को जिम्मवारी दी गई है।

जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र झण्डूता व बिलासपुर के लिए सुशील कुमार और सुमीर शर्मा, घुमारवी के लिए राजेश ठाकुर और नरेश लखनपाल, नैणा देवीजी के लिए नरेश लखनपाल और अश्वनी कुमार जिम्मेवारी दी गई है।

जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र अर्की के लिए शशि बहल और अजय कंवर, नालागढ़, दून व कसौली के लिए अमन सेठी और रोहित शर्मा, सोलन के लिए अजय कंवर और संजय भण्ड़ारी को जिम्मेवारी दी गई है।

जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के लिए अजय कंवर और संजय भण्ड़ारी, नाहन के लिए अश्वनी और रमेश कान्टा, रेणुका जी के लिए सुरेन्द्र मोहन और संजय भण्ड़ारी, पांवटा साहिव के लिए अनेन्द्र सिंह नौटी और अश्वनी, शिलाई के लिए अनेन्द्र सिंह नौटी और रमेश कान्टा को जिम्मेवारी दी गई है।

जिला शिमला के विधनसभा क्षेत्र चैपाल के लिए पवन चैहान और सुरेन्द्र मोहन, ठियोग व शिमला शहरी के लिए अमित मेहता और अमित शर्मा, कसुम्पटी व शिमला ग्रामीण के लिए वनीता वर्मा और कृष्णा शर्मा, जुब्बल कोटखाई के लिए शशि बहल और कृष्णा शर्मा, रामपुर के लिए भूपेन्द्र कौशल और शशि बहल, रोहडू के लिए भूपेन्द्र कौशल और सुरेन्द्र मोहन को जिम्मेवारी दी गई है।जिला किन्नौर के लिए रमेश कान्टा और भूपेन्द्र कौशल को जिम्मेवारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त विधान सभ क्षेत्रों में चुनाव जिम्मेवारी का चैपाल और रामपुर में फेरबदल किया गया आशा कंवर को रामपुर और श्री पवन चैहान के चैपाल का प्रभारी लगाया गया है और  वेद प्रकाश ठाकुर को सचिव अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सम्बंध्स किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.