शिमला: प्रदेश में पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर शिमला के रिज मैदान पर जहां सरकार ने कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार को याद किया.
वाई एस परमार को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस नेताओं ने रिज पर पहले इंदिरा गांधी और उसके बाद वाई एस परमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर इंदिरा गांधी के प्रतिमा को ढकने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर भड़क गए और अधिकारियों को इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष लगाए गए स्टॉल को हटाने को कहा. इंदिरा गांधी की प्रतिमा के आसपास सरकार की ओर से प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाए गए हैं जिससे इंदिरा गांधी का स्टेच्यू पूरी तरह से ढक गया है.
-
अगामी 25 जनवरी के कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश का निर्माण करने वाली श्रीमति इन्दिरा गॉंधी जी की प्रतिमा को ही ढक दिया॥ यह बेहद ही शर्मनाक हरकत है, हिमाचल कॉंग्रेस इसकी कढ़ी निन्दा करती है॥ @ShuklaRajiv pic.twitter.com/qagCFpL8fj
— Himachal Congress (@INCHimachal) January 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अगामी 25 जनवरी के कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश का निर्माण करने वाली श्रीमति इन्दिरा गॉंधी जी की प्रतिमा को ही ढक दिया॥ यह बेहद ही शर्मनाक हरकत है, हिमाचल कॉंग्रेस इसकी कढ़ी निन्दा करती है॥ @ShuklaRajiv pic.twitter.com/qagCFpL8fj
— Himachal Congress (@INCHimachal) January 24, 2021अगामी 25 जनवरी के कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश का निर्माण करने वाली श्रीमति इन्दिरा गॉंधी जी की प्रतिमा को ही ढक दिया॥ यह बेहद ही शर्मनाक हरकत है, हिमाचल कॉंग्रेस इसकी कढ़ी निन्दा करती है॥ @ShuklaRajiv pic.twitter.com/qagCFpL8fj
— Himachal Congress (@INCHimachal) January 24, 2021
प्रदेश के विकास में कांग्रेस का बड़ा योगदान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज के दिन ही हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और बर्फ के बीच इंदिरा गांधी ने शिमला के रिज मैदान पर पूर्ण राज्य की घोषणा की थी. हिमाचल के विकास में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है. हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार को प्रदेश का निर्माता कहा जाता है. वहीं, वीरभद्र सिंह और रामलाल ठाकुर ने हिमाचल को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया, लेकिन यह जयराम सरकार इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रही है. स्वर्ण जयंती के मौके पर पहले तो सरकार की ओर से पोस्टरों में हिमाचल निर्माता और हिमाचल कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के फोटो तक नहीं लगाए, उनकी आपत्ति जताने के बाद ही सरकार ने पोस्टर लगवाए हैं.
'इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढककर किया अपमान'
कुलदीप राठौर ने कहा कि इंदिरा गांधी जिन्होंने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया. उनकी प्रतिमा को ही पूरी तरह से ढक दिया गया है जोकि उनका अपमान है. प्रतिमा तक जाने तक का रास्ता नहीं छोड़ा गया था. इस तरह का अपमान किसी भी सूरत में कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- पूर्ण राज्यत्व दिवस: राष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री, जेपी नड्डा और सीएम जयराम समेत कांग्रेसी नेताओं ने दी बधाई