शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए सोमवार को कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और बजट को खोदा पहाड़ निकला चूहा करार दिया और कहा कि हिमाचल पूर्ण राजयत्व दिवस के 50 साल मना रहा है.
सरकार के इस 50वें बजट से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस बजट ने हर वर्ग को निराश किया है और खासकर कर्मचारी जिन्होंने हिमाचल को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के विकास में भी काफी योगदान इन कर्मचारियों का होता है कि इस बजट में कर्मचारियों को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है. सुक्खू ने कहा कि बजट में कर्मचारियों के लिए ना तो ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने और ना ही पंजाब की तर्ज पर पे कमीशन लागू करने की बात कही गई है.
'बेरोजगार युवा लाइन लगाकर बैठे हैं'
इसके अलावा प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा रोजगार कार्यालय के बाहर नौकरी के लिए लाइन लगाकर बैठे हैं और इस सरकार ने बजट में केवल तीस हजार नौकरियां देने की बात कही है और यह नौकरियां अब पिछले दरवाजे से देने का प्रावधान किया गया है. सुक्खू ने आरोप लगाया कि प्रदेश में केवल मुख्यमंत्री और मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं, जबकि सभी को रोजगार के सामान अवसर मिलने चाहिए.
'प्रदेश के कृष्ण भगवान हिमाचल की जनता की सुध नहीं ले रहे'
वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी को शिव का अवतार और मुख्यमंत्री को कृष्ण का अवतार के बयानों को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि भगवान के नए अवतारों का उन्हें ज्ञान मिला है यदि अवतार हैं तो दिल्ली में बैठे शिव अवतार का आशीर्वाद हिमाचल की जनता को क्यों नहीं मिल रहा और प्रदेश के कृष्ण भगवान हिमाचल की जनता की सुध नहीं ले रहे. उन्होंने कहा कि यदि अवतार हैं तो लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पंजाब की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में लागू होगी छठे वेतन आयोग की सिफारिशें: CM जयराम