शिमला: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. हिमाचल में भी कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद लोगों को डर सताने लगा है. वहीं, कसुम्पटी के कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोई सुविधा नहीं दी जा रही है.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार शहरों को सेनिटाइज कर रही है और लोगों को मास्क भी उपलब्ध करवा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोई सुविधा नहीं है. मास्क और सेनिटाइजेशन के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन अभी तक फंड को रिलीज नहीं किया गया है.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर घर में दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से अपनी बात प्रमुखता से उठाने की सलाह दी, ताकि हिमाचल को कोरोना से निपटने में मदद मिल सके.