शिमला: आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू की जयंती सोमवार को देश भर में मनाई जा रही है और देश भर में कार्यक्रम अयोजित किए जा रहे हैं. हिमाचल में भी जगह-जगह कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल, कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रदा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Himachal Mahila Congress President Zainab Chandel) कहा कि देश की आजादी और इसके निर्माण में जवाहरलाल नेहरू का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. देश हमेशा उनके उल्लेखनीय योगदान का ऋणी रहेगा. आजादी के बाद देश में कई विकास कार्य किए गए और आज यदि देश ऊंचाई को छू रहा है तो उसमें पंडित नेहरू का सबसे बड़ा योगदान (Jawaharlal Nehru Birth Anniversary) है.
उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में बच्चों के लिये समर्पित किया था. जैनब चंदेल ने कहा कि यह दिन बच्चों को प्रेरित कर आगे बढ़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने का दिन है. यही नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रदा सुमन अर्पित कर याद किया.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: शिमला में बारिश, लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गिरा तापमान