शिमला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिस तरह हमारे नेता हैं, उसी तरह प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री हमारे नेता हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के बर्थडे को पार्टी स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगी. पार्टी नेताओं ने कहा कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में लड़े जाएंगे. बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
प्रदेश में हो रही बैठकों को लेकर अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और पार्टी नेताओं की बैठकों को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए. यह बैठकें जयराम सरकार को आगामी चुनाव में सत्ता से बाहर करने के लिए हो रही हैं. प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हर कदम पर भ्रष्टाचार हुआ है. विदेशों से जो राहत सामग्री मिली है, उसमें भी बंदरबांट हो रही है. अग्रिहोत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोविड के नाम पर खड़े किए जा रहे आधारभूत ढांचे में भी धांधली की जा ही है. चार-चार करोड़ में मेकशिफ्ट अस्तपाल तैयार हो रहे हैं. सरकार इसके ठेके किसे दे रही है, इसकी जानकारी दी जाए.
मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर चेहतों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वालों के लिए 15 जून तक टीकाकरण बंद कर दिया है. यह सरकार की विफलता को दर्शाता है. जब सरकार के पास वैक्सीन नहीं है तो निजी अस्पतालों के पास यह कैसे पहुंच रही है. टीकाकरण केवल अमीरों तक के लिए सीमित होकर न रह जाए. कोविड वैक्सीन चाहे निजी में लगे या सरकारी में इसे प्रदेश की जनता को निशुल्क लगाया जाना चाहिए.
'सरकार पर वैक्सीनेशन में धांधली के आरोप'
अग्रिहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस को कोसना छोड़ कोरोना संक्रमरण से निपटने के लिए धरातल पर प्रभावी कदम उठाएं. कोविड पीड़ित परिवारों को सरकार कोई राहत नहीं दे पाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि रेफरल मरीजों को आईसीयू बेड नहीं मिल रहे हैं. इससे मौतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से हुई मौतों को सरकार छुपा रही है. प्रदेश के बाहर के अस्पतालों में जिन हिमाचलियों की मौत हुई, उसका सरकार के पास आंकड़ा तक नहीं है. इसी तरह जिन लोगों की कोरोना से घरों में मौत हुई, उसकी पूरी जानकारी तक नहीं है.
'छवि सुधारने के लिए हायर की जा रही निजी एजेंसी'
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार अब अपनी छवि सुधारने के लिए एक निजी एजेंसी को हायर कर रही है, जबकि इसकी जरूरत नहीं थी. जन सूचना विभाग सरकार के पास है, बावजूद इसके करोड़ों रुपए देकर जयराम सरकार अपनी छवि सुधारने जा रहे हैं. इसमें भी धांधली की जा रही है और एक निजी कंपनी को यह काम सौंपा जा रहा है.
स्वास्थय मंत्री क्यों बदले गए- कौल सिंह ठाकुर
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पूछा कि स्वास्थय मंत्री को क्यों बदला गया और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पद से डॉक्टर बिंदल को हटाए जाने के पीछे क्या राज है. उन्होंने कहा कि जो भी हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं, उनमें धांधलियां हुई हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश के नहीं, केवल अपनी विधानसभा के ही मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकतर बजट इन दोनों के क्षेत्रों में खर्च हो रहा है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत इतनी पाइपें खरीद ली गई हैं कि आगामी 15 साल में भी वह नहीं लग पाएंगी. कुछ वर्षों पुरानी पेजयल योजनाओं के तहत लगी पाईपों को उखाडकर नई पाइपें लगाई जा रही हैं. यह समझ से परे है. उन्होंने मुख्यमंत्री को भी झूठ बोलना सीखा दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कोरोना अपडेट: शुक्रवार को 787 नए मामले आए सामने, प्रदेश में एक्टिव केस 10 हजार के नीचे