ETV Bharat / state

नशे की गिरफ्त में आ रहे कॉलेज के छात्र! चिट्टे व नशीले इंजेक्शन के साथ 2 स्टूडेंट्स गिरफ्तार - ईटीवी भारत

पुलिस ने शक के आधार पर जब इनकी तलाशी ली तो पुलिस को चिट्टा संग नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. पुलिस ने उसी समय तीनों युवकों को गिरफ्तार कर बालुगंज थाना पहुंचाया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आखिर ये नशे की खेप कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे इसे पता लगाने में जुटी है. पुलिस को शक है कि शायद इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 8:15 PM IST

शिमला: एक ओर प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. वहीं, दूसरी ओर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी अब चिट्टा की सप्लाई करने और इसका इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रहे है. इसका ताजा उदाहरण राजधानी में नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए छात्रों से देखा जा सकता है. पुलिस ने शनिवार देर रात को नाभा क्षेत्र में तीन आरोपियों को नशीले पदार्थो संग धर दबोचा है.


ये भी पढ़ें: खाली मंत्री पदों पर अटकलें तेज, इसलिए CM के गृहजिला मंडी से बन सकता है एक और मंत्री
गश्त के दौरान 2.76 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 2 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो आरोपी कॉलेज व आई.टी.आई. में पढ़ रहे हैं. वहीं, तीसरा आरोपी पेशे से मैकेनिक है. आरोपितों की पहचान 23 वर्षीय कैथू निवासी शुभम रावत, 21 वर्षीय विपुल शर्मा और एक फागली निवासी के रूप में हुई है जो नाबालिग है.

College students arrested
कॉन्सेप्ट इमेज.
ये भी पढ़ें: फिर विवादों में नाहन मेडिकल कॉलेज, शिशुओं की अदला-बदली का आरोप
पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो यह युवक रास्ते से गुजर रहे थे जैसे ही इन्होंने पुलिस को देखा तो यह तीनों घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं. पुलिस ने शक के आधार पर जब इनकी तलाशी ली तो पुलिस को चिट्टा संग नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. पुलिस ने उसी समय तीनों युवकों को गिरफ्तार कर बालुगंज थाना पहुंचाया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आखिर ये नशे की खेप कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे इसे पता लगाने में जुटी है. पुलिस को शक है कि शायद इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक व्यवस्था से निपटने को ज्वालाजी पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल, जाम से श्रद्धालु परेशान
सवाल यह है कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्र भी अब नशीले पदार्थों की सप्लाई करने में संलिप्त हैं. यहां पर खासकर युवा ही नशे की चपेट में आ रहे हैं. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र युवा तस्कारों से ही चिट्टा खरदते हैं. कभी भी बड़ा तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाता है. बड़े तस्कर छात्रों को चिट्टा बेचने के लिए आगे करते हैं. ताकि वह स्वयं बच सकें. समय रहते ही अगर नशीले पदार्थों को पकड़ने के लिए पुलिस सख्त कदम नहीं उठाती है तो युवा पीढ़ी शीघ्र ही नशे की चपेट में आ सकती है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और रिमांड पर लेने के लिए इन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हेरोइन, चिट्टे और इंजेक्शन के साथ पकड़ा है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. जल्द पता लगाया जाएगा कि इन्होंने नशीले पदार्थों को कहां से लाया था. इन्हें शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

शिमला: एक ओर प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. वहीं, दूसरी ओर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी अब चिट्टा की सप्लाई करने और इसका इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रहे है. इसका ताजा उदाहरण राजधानी में नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए छात्रों से देखा जा सकता है. पुलिस ने शनिवार देर रात को नाभा क्षेत्र में तीन आरोपियों को नशीले पदार्थो संग धर दबोचा है.


ये भी पढ़ें: खाली मंत्री पदों पर अटकलें तेज, इसलिए CM के गृहजिला मंडी से बन सकता है एक और मंत्री
गश्त के दौरान 2.76 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 2 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो आरोपी कॉलेज व आई.टी.आई. में पढ़ रहे हैं. वहीं, तीसरा आरोपी पेशे से मैकेनिक है. आरोपितों की पहचान 23 वर्षीय कैथू निवासी शुभम रावत, 21 वर्षीय विपुल शर्मा और एक फागली निवासी के रूप में हुई है जो नाबालिग है.

College students arrested
कॉन्सेप्ट इमेज.
ये भी पढ़ें: फिर विवादों में नाहन मेडिकल कॉलेज, शिशुओं की अदला-बदली का आरोप
पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो यह युवक रास्ते से गुजर रहे थे जैसे ही इन्होंने पुलिस को देखा तो यह तीनों घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं. पुलिस ने शक के आधार पर जब इनकी तलाशी ली तो पुलिस को चिट्टा संग नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. पुलिस ने उसी समय तीनों युवकों को गिरफ्तार कर बालुगंज थाना पहुंचाया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आखिर ये नशे की खेप कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे इसे पता लगाने में जुटी है. पुलिस को शक है कि शायद इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक व्यवस्था से निपटने को ज्वालाजी पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल, जाम से श्रद्धालु परेशान
सवाल यह है कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्र भी अब नशीले पदार्थों की सप्लाई करने में संलिप्त हैं. यहां पर खासकर युवा ही नशे की चपेट में आ रहे हैं. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र युवा तस्कारों से ही चिट्टा खरदते हैं. कभी भी बड़ा तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाता है. बड़े तस्कर छात्रों को चिट्टा बेचने के लिए आगे करते हैं. ताकि वह स्वयं बच सकें. समय रहते ही अगर नशीले पदार्थों को पकड़ने के लिए पुलिस सख्त कदम नहीं उठाती है तो युवा पीढ़ी शीघ्र ही नशे की चपेट में आ सकती है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और रिमांड पर लेने के लिए इन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हेरोइन, चिट्टे और इंजेक्शन के साथ पकड़ा है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. जल्द पता लगाया जाएगा कि इन्होंने नशीले पदार्थों को कहां से लाया था. इन्हें शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.
Intro:चिट्टे व नशीले इंजेक्शन के साथ कॉलेज के छात्र गिरफ्तार
शिमला।

कालेज में पढऩे वाले छात्र भी अब चिट्टा की सप्लाई करने और इसका इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रहे है। इसका ताजा उदाहरण राजधानी में नशीले पदार्थो के साथ पकड़े गए छात्रों से देखा जा सकता है। पुलिस ने शनिवार देर रात को नाभा क्षेत्र में तीन आरोपियों को नशीले पदार्थो संग धर दबोचा है।



Body:
तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। इनके कबजे से 2.76 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 2 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। इनमें दो आरोपित छात्र हैं। इनमें दो आरोपी कॉलेज व आई.टी.आई. में पढ़ रहे हैं। वहीं तीसरा आरोपी पेशे से मैकेनिक है। आरोपितों की पहचान 23 वर्षीय कैथू निवासी शुभम रावत, 21 वर्षीय विपुल शर्मा और 20 वर्षीय फागली निवासी दीपक चौहान के तौर पर हुई है। यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो यह युवक रास्ते से गुजर रहे थे। जैसे ही इन्होंने पुलिस को देखा तो यह तीनों घबरा गए। ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते है। पुलिस ने शक के आधार पर जब इनकी तलाशी ली तो पुलिस को चिट्टा संग नशीले इंजैक्शन बराम हुए। पुलिस ने उसी समय तीनों युवकों को बालुगंज था पहुंचाया और उन्हें गिरफतार किया। पुलिस आरोपियों की गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। पुलिस को शक है कि शायद इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा। इन्होंने यह चिट्टा किस जगह से लाया था और इससे किससे बेचा था जल्द ही पूछताछ में इसका भी खुलासा हो सकता है। यहां पर सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्र भी अब नशीले पदार्थो की सप्लाई करने में संलिप्त है। यहां पर खासकर युवा लोग ही नशे की चपेट में आ रहे है। युवा लोग चिट्टा के अधिक शौकिन हो रहे है। कालेज में पढऩे वाले छात्र युवा तस्कारों से ही चिट्टा खरदते है। कभी भी बड़ा तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाता है। बड़े तस्कर छात्रों को चिट्टा बेचने के लिए आगे करते है। ताकि वह स्वयं बच सके। समय रहते ही अगर नशीले पदार्थो को पकडऩे के लिए पुलिस सखत कदम नहीं उठाती है तो युवा पीढ़ी शीघ्र ही नशे की चपेट में आ सकती है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने  एन.डी.एंड.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और रिमांड पर लेने के लिए इन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।




Conclusion:
पुलिस ने तीन आरोपियों को हेराईन चिट्टा और इंजैक्शन के साथ पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द पता लगाया जाएगा कि इन्होंने नशीले पदार्थो को कहा से लाया था। इन्हें शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है।


-ओमापति जंवाल, एस.पी. शिमला।  



Last Updated : Jun 9, 2019, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.