शिमला: हिमाचल के मैदनी इलाकों में बादल व धुंध छाने से ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश के कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे तक चला गया है. लाहौल स्पीति के केलांग में पारा -19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. इसके अलावा मंगलवार अल सुबह शिमला, कल्पा, मनाली और डलहौजी में भी तापमान माइनस में रहा.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आई है. ऊना जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. यहां दिन के समय 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रह रहा है, जबकि केलांग में सबसे कम तापमान -19 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हो रही है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. सुबह के समय में तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान सामान्य तापमान में से चार से पांच डिग्री तक की कमी दर्ज हुई है.
हालांकि, सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी निजात जरूर मिली है, लेकिन रात और सुबह के समय शीतलहर जारी है. ठंड की वजह से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और रात के समय सड़कों पर पानी जम रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.
हिमाचल में मौसम विभाग ने आगामी 20 तक मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है. इस दौरान दिनभर धूप खिलने से भी लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आज, मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह का तापमान रहेगा.
कहां कितना तापमान (सेल्सियस)
स्थान न्यूनतम अधिकतम
शिमला, 3.0 डिग्री, 15 डिग्री
बिलासपुर, 6.0 डिग्री, 21 डिग्री
चंबा, 3.0 डिग्री, 17 डिग्री
हमीरपुर, 6.0 डिग्री, 21 डिग्री
कांगड़ा, 3.0 डिग्री, 13 डिग्री
किन्नौर, -5 डिग्री, 6.0 डिग्री
कुल्लू, 8.0 डिग्री, 17 डिग्री
लाहौल-स्पीति, -11 डिग्री, 1.0 डिग्री
मंडी, 4.0 डिग्री, 19 डिग्री
सिरमौर, 10 डिग्री, 21 डिग्री
सोलन, 4.0 डिग्री, 16 डिग्री
ऊना, 7.0 डिग्री, 23 डिग्री
ये भी पढ़ेंः हिमाचल कैबिनेट मीटिंग: 5 जनवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, इन पदों पर होंगी भर्तियां