शिमलाः लोकसभा चुनाव की हॉट सीट मंडी प्रदेश की सत्ता का केंद्र बनती जा रही है. मंडी लोकसभा सीट की अहमियत को समझे हुए सीएम जयराम ठाकुर दो दिन बाद फिर से मंडी पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज पहुंचने वाले हैं. जहां जयराम ठाकुर संसदीय क्षेत्र की कार्यशाला को संबोधित करेंगे.
भाजपा ने मंडी सीट पर पूरी ताकत झोंकते हुए अलग-अलग कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया है. मंडी संसदीय क्षेत्र की अहमियत को समझते हुए सीएम खुद कमान संभाले हुए हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की शुरूआत कर चुके हैं. आज बीजेपी संसदीय क्षेत्र के द्रंग, सिराज, जोगिंद्रनगर और बंजार में कार्यशाला आयोजित कर रही है, जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को मैन-टू-मैन काम करने के आदेश जारी होंगे.
इन कार्यशालाओं में सीएम जयराम ठाकुर व प्रदेश महामंत्री राम सिंह सिराज मंडल में, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा मंडी, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर द्रंग और मनाली, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा बल्ह, जोगिंद्रनगर, सांसद रामस्वरूप शर्मा जोगिंद्रनगर, करसोग, किन्नौर, रामपुर, विधायक राकेश जम्वाल सुंदरनगर, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और विधायक कर्नल इंद्र सिंह सरकाघाट की कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे.
प्रदेश की सभी संसदीय क्षेत्रों में होने वाली इन कार्यशालाओं में शिमला संसदीय क्षेत्र में 18 मार्च को अर्की, पच्छाद, नाहन, पांवटा साहिब, जुब्बल कोटखाई मंडल की कार्यशालाएं होंगी. वहीं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 18 मार्च को ऊना और सुजानपुर में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.