ETV Bharat / state

CM के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों को निर्देश, हेलीपोर्ट के लिए जमीन तलाशेंगे DC - Lands for heliport in Himachal

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिंह सुक्खू ने सभी जिला मुख्यालयों पर हेलीपोर्ट और इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी चार्चिंग स्टेशन लगाने के लिए सभी डीसी को भूमि चयनित करने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया.

CM Sukhvinder Singh Sukhu.
CM Sukhvinder Singh Sukhu.
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 8:01 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिंह सुक्खू ने सता संभालते ही हिमाचल में हेलीपोर्ट बनाने और इसे ग्रीन स्टेट बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट बताए थे और इन पर काम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए थे. मुख्यमंत्री ने सभी जिला मुख्यालयों पर हेलीपोर्ट और इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी चार्चिंग स्टेशन लगाने के लिए सभी डीसी को भूमि चयनित करने के निर्देश मुख्यमंत्री दे रखे हैं. आज मुख्यमंत्री ने हेलीपोर्ट, ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ-साथ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित करने को लेकर सभी जिलों के डीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक ली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को ग्रीन स्टेट के रूप में विकसित करने के लिए कई इनोवेटिव कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य में हेलीपोर्ट के निर्माण औक इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को अत्याधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.

हेलीपोर्ट के लिए जमीन की तलाश सहित सभी औपचारिकताओं को करें पूरा: मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इन तीनों फ्लैगशिप कार्यक्रमों के अंतर्गत आवश्यक भूमि की चयन प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय के समीप हेलीपोर्ट स्थापित करने के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश कर जिला प्रशासन निर्धारित समयावधि में इसके हस्तांतरण की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसके लिए कंसलटेंट नियुक्त किया गया है और उनके द्वारा प्रदत मापदंडों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल के अधिकाधिक इस्तेमाल को प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और इनके चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आवश्यक भूमि का चयन एवं इसे परिवहन विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शीघ्रातिशीघ्र पूरी की जाए.

उन्होंने कहा कि राज्य से गुजरने वाले फोरलेन मार्गों, राष्ट्रीय उच्च मार्गों और अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे निर्धारित दूरी पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सभी जिलों में लक्षित प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़क मार्गों में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के साथ ही वहां पर रुकने वाले वाहन चालकों और सवारियों को खान-पान और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जा सकें, इसके अनुरूप अधिक भूमि की आवश्यकता रहेगी और सभी उपायुक्त इन बिंदुओं को भी ध्यान में रखें.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के लिए कम से कम 50 बीघा अथवा 100 कनाल भूमि की आवश्यकता रहेगी. यह भूमि जिला मुख्यालय, उपमंडल अथवा ब्लॉक व तहसील मुख्यालय से 4 से 5 किलोमीटर की परिधि में होनी चाहिए ताकि इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 10 से 15 मिनट की दूरी पर सुगठित एकीकृत परिसर में बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में खेल अधोसंरचना का भी विकास किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी तक डीसी से मांगी रिपोर्ट: मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तीनों फ्लैगशिप कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और सभी उपायुक्त समयबद्ध इनके क्रियान्वयन के लिए लक्षित होकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि भूमि चयन से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए सभी उपायुक्त नोडल ऑफिसर के रूप में कार्य करेंगे और जिला स्तर पर ही समन्वय स्थापित करते हुए इन मामलों का निपटारा कर आगामी 10 फरवरी से पूर्व उन्हें अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि वन भूमि इत्यादि से संबंधित आपत्तियों को निस्तारित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए. इसके लिए विकसित ऑनलाइन प्रक्रिया का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए निर्धारित समयावधि में इसे पूरा किया जाए.

तीनों फ्लैगशिप कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें अधिकारी: मुख्यमंत्री ने आवश्यकता पड़ने पर इन परियोजनाओं के लिए निजी भूमि के हस्तांतरण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत इन कार्यों का समयबद्ध पूर्ण होना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रदत भूमि में से जो अनुपयोगी भूमि होगी उसका भी इन परियोजनाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है और सभी उपायुक्त संबंधित परियोजनाओं से इस विषय में मामला उठाएं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के आसपास वे-साइड एमेनिटीज विकसित कर इसे संयुक्त पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जाना चाहिए. उन्होंने चार्जिंग स्टेशनों को प्रचुर लोड ऑग्मेंटेशन के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड और ऊर्जा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं: मंडी शिवरात्रि के लिए कलाकारों के ऑडिशन 6 से 10 फरवरी तक, जानें किस जिले के कलाकारों के कब होंगे ऑडिशन

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिंह सुक्खू ने सता संभालते ही हिमाचल में हेलीपोर्ट बनाने और इसे ग्रीन स्टेट बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट बताए थे और इन पर काम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए थे. मुख्यमंत्री ने सभी जिला मुख्यालयों पर हेलीपोर्ट और इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी चार्चिंग स्टेशन लगाने के लिए सभी डीसी को भूमि चयनित करने के निर्देश मुख्यमंत्री दे रखे हैं. आज मुख्यमंत्री ने हेलीपोर्ट, ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ-साथ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित करने को लेकर सभी जिलों के डीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक ली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को ग्रीन स्टेट के रूप में विकसित करने के लिए कई इनोवेटिव कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य में हेलीपोर्ट के निर्माण औक इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को अत्याधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.

हेलीपोर्ट के लिए जमीन की तलाश सहित सभी औपचारिकताओं को करें पूरा: मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इन तीनों फ्लैगशिप कार्यक्रमों के अंतर्गत आवश्यक भूमि की चयन प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय के समीप हेलीपोर्ट स्थापित करने के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश कर जिला प्रशासन निर्धारित समयावधि में इसके हस्तांतरण की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसके लिए कंसलटेंट नियुक्त किया गया है और उनके द्वारा प्रदत मापदंडों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल के अधिकाधिक इस्तेमाल को प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और इनके चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आवश्यक भूमि का चयन एवं इसे परिवहन विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शीघ्रातिशीघ्र पूरी की जाए.

उन्होंने कहा कि राज्य से गुजरने वाले फोरलेन मार्गों, राष्ट्रीय उच्च मार्गों और अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे निर्धारित दूरी पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सभी जिलों में लक्षित प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़क मार्गों में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के साथ ही वहां पर रुकने वाले वाहन चालकों और सवारियों को खान-पान और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जा सकें, इसके अनुरूप अधिक भूमि की आवश्यकता रहेगी और सभी उपायुक्त इन बिंदुओं को भी ध्यान में रखें.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के लिए कम से कम 50 बीघा अथवा 100 कनाल भूमि की आवश्यकता रहेगी. यह भूमि जिला मुख्यालय, उपमंडल अथवा ब्लॉक व तहसील मुख्यालय से 4 से 5 किलोमीटर की परिधि में होनी चाहिए ताकि इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 10 से 15 मिनट की दूरी पर सुगठित एकीकृत परिसर में बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में खेल अधोसंरचना का भी विकास किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी तक डीसी से मांगी रिपोर्ट: मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तीनों फ्लैगशिप कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और सभी उपायुक्त समयबद्ध इनके क्रियान्वयन के लिए लक्षित होकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि भूमि चयन से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए सभी उपायुक्त नोडल ऑफिसर के रूप में कार्य करेंगे और जिला स्तर पर ही समन्वय स्थापित करते हुए इन मामलों का निपटारा कर आगामी 10 फरवरी से पूर्व उन्हें अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि वन भूमि इत्यादि से संबंधित आपत्तियों को निस्तारित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए. इसके लिए विकसित ऑनलाइन प्रक्रिया का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए निर्धारित समयावधि में इसे पूरा किया जाए.

तीनों फ्लैगशिप कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें अधिकारी: मुख्यमंत्री ने आवश्यकता पड़ने पर इन परियोजनाओं के लिए निजी भूमि के हस्तांतरण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत इन कार्यों का समयबद्ध पूर्ण होना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रदत भूमि में से जो अनुपयोगी भूमि होगी उसका भी इन परियोजनाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है और सभी उपायुक्त संबंधित परियोजनाओं से इस विषय में मामला उठाएं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के आसपास वे-साइड एमेनिटीज विकसित कर इसे संयुक्त पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जाना चाहिए. उन्होंने चार्जिंग स्टेशनों को प्रचुर लोड ऑग्मेंटेशन के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड और ऊर्जा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं: मंडी शिवरात्रि के लिए कलाकारों के ऑडिशन 6 से 10 फरवरी तक, जानें किस जिले के कलाकारों के कब होंगे ऑडिशन

Last Updated : Jan 28, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.