ETV Bharat / state

Himachal Pradesh jobs results: भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को सीएम सुक्खू ने फिर दिया भरोसा, नहीं होने देंगे भविष्य से खिलवाड़

हिमाचल में पेंडिंग पड़े भर्ती परीक्षा परिणामों को लेकर युवाओं में गुस्सा है. युवा लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने मई महीने में एक हफ्ते के भीतर रिजल्ट जारी करने का ऐलान तो किया था लेकिन परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. आखिर क्या है पूरा मामला, पढ़ें ख़बर

CM Sukhu on Result
CM Sukhu on Result
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:40 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौ पोस्ट कोड की भर्तियों से जुड़े परीक्षा परिणाम की राह देख रहे युवाओं को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जारी एक बयान में कहा कि जिन परीक्षाओं में विजिलेंस को धांधली के सुबूत नहीं मिले हैं, उनका रिजल्ट जल्द निकाला जाएगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय पेपर लीक जैसी घटनाएं हुई. अब कांग्रेस सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर के भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित परीक्षाओं के परिणाम से जुड़ा डाटा हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग को ट्रांसफर किया जा रहा है और जल्द ही परीक्षाओं का परिणाम निकाला जाएगा. उल्लेखनीय है कि नौ पोस्ट कोड की भर्तियों से जुड़े परीक्षा परिणाम को लेकर सीएम ने मई महीने में ऐलान किया था कि एक हफ्ते में रिजल्ट निकाला जाएगा. सीएम के वादे को बावजूद एक हफ्ते में रिजल्ट नहीं निकला. अभी जिस तरह की परिस्थितियां हैं, उनसे संकेत मिल रहे हैं कि रिजल्ट निकलने में समय लगेगा. इधर, 16 मई को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसेवा आयोग को पहले चरण में सात पोस्ट कोड का परिणाम एक हफ्ते में निकालने के निर्देश जारी किए थे.

जिन सात पोस्ट कोड के परीक्षा परिणाम में विजिलेंस ब्यूरो को धांधली के संकेत और सुबूत नहीं मिले हैं, उनमें पोस्ट कोड 972, 974, 975, 976, 979, 931 व 981 शामिल हैं. ये क्रमश: सब-स्टेशन अटेंडेंट, पावर हाउस इलेक्ट्रिशियन, एमएंडटी इलेक्ट्रिशियन, हाइड्रो मैकेनिक, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर आदि हैं. हजारों युवा रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

हिमाचल सरकार ने छह जून को कैबिनेट मीटिंग रखी है. उससे पहले पांच जून को युवाओं का समूह सीएम सुखविंदर सिंह ने मिलने के लिए शिमला आ रहा है. इससे पूर्व सीएम ने कांगड़ा दौरे में फतेहपुर में भी कहा था कि कुछ तकनीकी कारणों से रिजल्ट निकालने में देरी हो रही है. युवाओं के सब्र का बांध टूट रहा है और सरकार के पास इस तरह की सूचनाएं आ रही हैं कि इंतजार कर रहे युवा आंदोलन भी छेड़ सकते हैं. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह ने कैबिनेट मीटिंग से पहले फिर से भरोसा दिलाया है कि परिणाम जल्द निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्यों सोशल मीडिया में CM सुक्खू के खिलाफ उबल रहा युवाओं का गुस्सा ? सीएम की पोस्ट पर कमेंट- 'व्यवस्था परिवर्तन का धन्यवाद'

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौ पोस्ट कोड की भर्तियों से जुड़े परीक्षा परिणाम की राह देख रहे युवाओं को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जारी एक बयान में कहा कि जिन परीक्षाओं में विजिलेंस को धांधली के सुबूत नहीं मिले हैं, उनका रिजल्ट जल्द निकाला जाएगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय पेपर लीक जैसी घटनाएं हुई. अब कांग्रेस सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर के भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित परीक्षाओं के परिणाम से जुड़ा डाटा हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग को ट्रांसफर किया जा रहा है और जल्द ही परीक्षाओं का परिणाम निकाला जाएगा. उल्लेखनीय है कि नौ पोस्ट कोड की भर्तियों से जुड़े परीक्षा परिणाम को लेकर सीएम ने मई महीने में ऐलान किया था कि एक हफ्ते में रिजल्ट निकाला जाएगा. सीएम के वादे को बावजूद एक हफ्ते में रिजल्ट नहीं निकला. अभी जिस तरह की परिस्थितियां हैं, उनसे संकेत मिल रहे हैं कि रिजल्ट निकलने में समय लगेगा. इधर, 16 मई को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसेवा आयोग को पहले चरण में सात पोस्ट कोड का परिणाम एक हफ्ते में निकालने के निर्देश जारी किए थे.

जिन सात पोस्ट कोड के परीक्षा परिणाम में विजिलेंस ब्यूरो को धांधली के संकेत और सुबूत नहीं मिले हैं, उनमें पोस्ट कोड 972, 974, 975, 976, 979, 931 व 981 शामिल हैं. ये क्रमश: सब-स्टेशन अटेंडेंट, पावर हाउस इलेक्ट्रिशियन, एमएंडटी इलेक्ट्रिशियन, हाइड्रो मैकेनिक, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर आदि हैं. हजारों युवा रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

हिमाचल सरकार ने छह जून को कैबिनेट मीटिंग रखी है. उससे पहले पांच जून को युवाओं का समूह सीएम सुखविंदर सिंह ने मिलने के लिए शिमला आ रहा है. इससे पूर्व सीएम ने कांगड़ा दौरे में फतेहपुर में भी कहा था कि कुछ तकनीकी कारणों से रिजल्ट निकालने में देरी हो रही है. युवाओं के सब्र का बांध टूट रहा है और सरकार के पास इस तरह की सूचनाएं आ रही हैं कि इंतजार कर रहे युवा आंदोलन भी छेड़ सकते हैं. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह ने कैबिनेट मीटिंग से पहले फिर से भरोसा दिलाया है कि परिणाम जल्द निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्यों सोशल मीडिया में CM सुक्खू के खिलाफ उबल रहा युवाओं का गुस्सा ? सीएम की पोस्ट पर कमेंट- 'व्यवस्था परिवर्तन का धन्यवाद'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.