शिमलाः राजधानी में स्कूल बस हादसे के बाद शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बस मे कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें 7 बच्चे थे.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज के बाद डीसी शिमला भी आईजीएमसी पहुंचे, जिन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. फिलहाल सीएम जयराम ठाकुर ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वहीं, स्थानीय लोगों द्धारा शिमला में चक्का जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई है. जिसके बाद लोगों और पुलिस के बीच हल्की धक्का मुक्की भी देखने को मिली.
दुर्घटना में चालक समेत 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने बताया कि बस दुर्घटना में 2 बच्चों और एक चालक की मौत हुई है, जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. सीएम जयराम ठाकुर ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि परिचालक व एक बच्ची हालत गम्भीर बनी हुई है. साथ ही घायलों का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि एचआरटीसी की बस स्कूली बच्चों को खलिणी के पास झंझीड़ी से एक निजी स्कूल के लिए लेकर जा रही थी. बस खलीणी के पास खाई में गिर गई. बस चेल्सी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी.