शिमला : सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर है. गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चलती रहती हैं.
समय का इंतजार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार में मंत्रियों के तीन पद खाली हैं. यह सारी स्थिति पार्टी हाईकमान के समक्ष रखी गई. जैसे ही उपयुक्त समय आएगा और हाईकमान इस बारे में हमसे चर्चा करेगी, सारी बातें सामने आ जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय कोरना वायरस से लड़ने का है. समय आने पर मंत्रिमंडल में खाली तीन जपद भी भर दिए जाएंगे.
बता दें कि विपिन सिंह परमार स्वास्थ्य मंत्री से विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए थे. इससे पहले किशन कपूर सांसद बने और उनका पद खाली हुआ. अनिल शर्मा को उर्जा मंत्री पद गंवाना पड़ा, क्योंकि उनके बेटे आश्रय शर्मा ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
नेताओं के हाथ सिर्फ मायूसी
देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के बाद से दो पद खाली हैं और एक पद हाल ही में विपिन सिंह परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद खाली हुआ है. लंबे समय से कैबिनेट में विस्तार का मामला हाईकमान के समक्ष है. इस दौरान कई बार अफवाहों का दौर भी चला कि मंत्रिमंडल का विस्तार अब हुआ, तब हुआ, लेकिन कुर्सी का इंतजार कर रहे नेताओं को मायूसी ही लगी. अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिया है, कि उन्हें कैबिनेट विस्तार की कोई जल्दबाजी नहीं. हाईकमान की हरी झंडी के बाद ही फैसला होगा.
मंत्री पद तीन,दावेदार अनेक
मंत्री पद की रेस में राकेश पठानिया का नाम काफी समय से चर्चा में है. इसी तरह रमेश ध्वाला और सुखराम चौधरी भी कतार में हैं. चंबा से किसी को प्रतिनिधित्व जरूर मिलना चाहिए, इस तरह की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं. ऐसे में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का नाम भी लिया जा रहा है. महिला नेता की सूची में कमलेश कुमारी भी मंत्री बनने की दावेदारी जता रही हैं. राजनीतिक गलियारों में हाल ही में यह अफवाह भी उड़ी कि जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर हाईकमान से मिलने के लिए जाएंगे.