शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली रवाना होंगे. सीएम जयराम दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रचार (CM Jairam will campaign for MCD election) करेंगे. मुख्यमंत्री का दिल्ली में 1 दिसंबर तक रहने का कार्यक्रम है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हिमाचल भाजपा के करीब दो दर्जन से अधिक नेता पहले ही दिल्ली गए हुए हैं. मुख्यमंत्री इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ राज्यों के वित्त मत्रियों की बजट पूर्व बैठक में शामिल होने के लिए भी दिल्ली गए थे. 25 नवंबर को दिल्ली में यह बैठक हुई थी. इसी दिन मुख्यमंत्री शिमला वापस आ गए थे.
इससे पहले वह परवाणु में हुई बैठक के बाद भी दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री ने तब भी दिल्ली में चुनाव प्रचार किया था. हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री 22 नवंबर को गुजारत में प्रचार के लिए चले गए थे और वहां तीन बड़ी जनसभाएं की थीं. उसके बाद मुख्यमंत्री 23 को वापस शिमला लौट आए थे और फिर बजट पूर्व बैठक में शामिल होने दिल्ली चले गए थे. अब फिर से मुख्यमंत्री दिल्ली जा रहे हैं और वहां पर नगर निगम के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.(CM Jairam Delhi tour)(MCD election).
हिमाचल BJP के 25 नेता दिल्ली में कर रहे प्रचार: हिमाचल में चुनाव होने के बाद भाजपा का पूरा फोकस गुजरात और दिल्ली में एमसीडी चुनाव हो गए हैं. दिल्ली में होने वाले जा रहे नगर निगम चुनाव के लिए हिमाचल भाजपा के 25 नेताओं की डयूटी लगाई गई हैं, जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों समेत अभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी शामिल हैं. चुनाव प्रचार थमने तक ये नेता दिल्ली में ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल: हरियाणा सीमा पर गाड़ी से 30 लाख कैश बरामद, इनकम टैक्स को सौंपा गया मामला