शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 20 नवंबर को दिल्ली में होने वाली भाजपा की महारैली में शामिल होंगे. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर होने वाली इस महारैली में भाजपा शासित राज्यों के 14 मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इसके लिए दिल्ली जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में पार्टी के लिए प्रचार भी करेगें. दिल्ली दौरे के दौरान जयराम ठाकुर भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर उनके साथ हिमाचल में हुए चुनावों के बारे में चर्चा करेंगे.(BJP mega rally in Delhi).
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस के कई नेता जो ज्यादा शोर कर रहे (CM Jairam on Himachal election) हैं, वे इन चुनावों में हार रहे हैं. शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते, 8 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा भाजपा जनमत को स्वीकार करेगी. सभी सर्वेक्षणों में भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मतदान करने के लिए अधिक संख्या में लोगों, खासकर महिलाओं का आगे आना लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि चुनावों किए गए सभी वादों को भाजपा सरकार पूरा करेगी. महिलाओं को लेकर किए गए सभी 11 संकल्प पूरे किए जाएंगे.(Himachal election 2022)(Himachal election result).
ये भी पढ़ें: सरकारी गाड़ियों के VVIP नंबर पर हाइकोर्ट की फटकार, कहा: कौन सा पुण्य कर्म है जो इनके बिना पूरा नहीं होता