ETV Bharat / state

सीएम जयराम ठाकुर ने IGMC शिमला का किया दौरा, बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं की नहीं हैं कमी - Himachal latest news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को आईजीएमसी शिमला का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आईजीएमसी शिमला के नई ओपीडी ब्लॉक में कोरोना मरीजों के लिए 500 नए बेड लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस ओपीडी का उपयोग कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा.

cm
फोटो
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:39 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को आईजीएमसी शिमला का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आईजीएमसी शिमला के नई ओपीडी ब्लॉक में कोरोना मरीजों के लिए 500 नए बेड लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस ओपीडी का उपयोग कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रामा वार्ड का कार्य भी पूरा होने वाला है और विपरित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल भी कोविड मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकता है.

सीएम ने कहा कि लोगों को राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. राज्य को वैक्सीन निर्माताओं से दवाई का कोटा प्राप्त होते ही 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के चरण की शुरुआत की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीएमसी शिमला के निकट स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत 32 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस पार्किंग में लगभग 500 वाहनों को पार्क करने की क्षमता होगी और इसकी क्षमता 800 वाहनों तक बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट कार पार्किंग से न केवल मरीजों और उनके सहायकों बल्कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

स्वास्थ्य सुविधाओं की नहीं हैं कमी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को नहीं किसी तरह को कोई किल्लत और कमी, सरकार ने हालातों को देखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया है. ऑक्सीजन से लेकर बिस्तरों सहित अन्य सामान की कोई कमी नहीं हैं. सीएम ने अधिकारियों को जल्द ही इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डाॅ. रजनीश पठानिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ंः- सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम ने गठित की टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को आईजीएमसी शिमला का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आईजीएमसी शिमला के नई ओपीडी ब्लॉक में कोरोना मरीजों के लिए 500 नए बेड लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस ओपीडी का उपयोग कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रामा वार्ड का कार्य भी पूरा होने वाला है और विपरित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल भी कोविड मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकता है.

सीएम ने कहा कि लोगों को राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. राज्य को वैक्सीन निर्माताओं से दवाई का कोटा प्राप्त होते ही 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के चरण की शुरुआत की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीएमसी शिमला के निकट स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत 32 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस पार्किंग में लगभग 500 वाहनों को पार्क करने की क्षमता होगी और इसकी क्षमता 800 वाहनों तक बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट कार पार्किंग से न केवल मरीजों और उनके सहायकों बल्कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

स्वास्थ्य सुविधाओं की नहीं हैं कमी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को नहीं किसी तरह को कोई किल्लत और कमी, सरकार ने हालातों को देखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया है. ऑक्सीजन से लेकर बिस्तरों सहित अन्य सामान की कोई कमी नहीं हैं. सीएम ने अधिकारियों को जल्द ही इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डाॅ. रजनीश पठानिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ंः- सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम ने गठित की टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.