शिमला. विपक्ष की तरफ से लगातर बयान आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुस्सा जाहिर किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को अनावश्यक रुप से बोलने की आदत है. ऐसे लोग बस सलाह दिए जा रहे हैं.
सीएम ने कहा कि इन लोगों को सब्र रखने की जरुरत है. ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया का ज्ञान इन्हीं लोगों को है. कोरोना के इस समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए.
वहीं, दूसरे राज्यों से हिमाचलियों को लाने की बात पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम प्रचार प्रसार में विश्वास नहीं रखते हैं. हमारा उद्देश्य केवल अपने नागरिकों की मदद करना है. प्रदेश सरकार उस कार्य को पूरी ईमानदारी से निभा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौर में हर व्यक्ति अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है. इसमें विपक्ष को भी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए, ना कि इस समय विपक्ष को राजनीतिक बयानबाजी करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: आर्थिक संकट पर MLA विक्रमादित्य की राय, विशेषज्ञ समिति गठित करे सरकार