ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से आने वाले स्वेच्छा से करें होम आइसोलेशन का पालन: सीएम जयराम - शिमला लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक बार फिर से कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है. यह चिंता का विषय है. लंबे समय बाद देश की आर्थिक स्थिति फिर से पटरी पर लौट रही है, लेकिन ऐसे लोग जो प्राइवेट सेक्टर और अपना व्यवसाय करते हैं. वह लोग फिर से कोविड-19 के तेजी से फैलने के कारण चिंता में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

CM Jairam Thakur news, सीएम जयराम ठाकुर न्यूज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 3:06 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हमने निर्णय किया है कि होली का त्योहार जरूर माना है, लेकिन अपने परिवार के लोगों के साथ घरों में मनाए. सार्वजनिक समारोह जिस प्रकार से आयोजित किया जाता था.

उस प्रकार इस बार आयोजित नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में यह पर्व उत्साह के साथ धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता था, लेकिन इस बार केवल परिवार के लोग ही मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया कि केवल अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ ही त्योहार का आनंद उठाएं और सार्वजनिक समारोह में ना जाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

एक बार फिर से कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है. यह चिंता का विषय है. लंबे समय बाद देश की आर्थिक स्थिति फिर से पटरी पर लौट रही है, लेकिन ऐसे लोग जो प्राइवेट सेक्टर और अपना व्यवसाय करते हैं.

वह लोग फिर से कोविड-19 के तेजी से फैलने के कारण चिंता में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. देश की इकोनॉमी को भी इसी प्रकार चलाए रखने के लिए कोशिशें जारी करनी होंगी.

'पड़ोसी राज्यों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में है'

हिमाचल में हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन पड़ोसी राज्यों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में है पंजाब महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में स्थिति खराब है, लेकिन सभी हिमाचल वासियों को सावधानी अपनाने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहरी राज्यों से वापिस हिमाचल आ रहे हैं. या आना चाहते हैं. उन्हें खुद से होम आइसोलेशन में कुछ दिन रहना चाहिए. होम आइसोलेशन के दौरान सावधानियों के जो नियम हैं उनका पालन करना चाहिए इसके अलावा यदि किसी को कोरोनावायरस के सिम्टम्स आते हैं तो जल्द टेस्ट करना चाहिए.

थोड़े से भी सिम्टम्स नजर आ रहे हैं तो टेस्ट किए जाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाई जाए और ऐसे लोग जो बाहर से हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. उन्हें अगर थोड़े से भी सिम्टम्स नजर आ रहे हैं तो उनके टेस्ट किए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांटेक्ट ड्रेसिंग को लेकर भी प्रदेश में जो ढील अपनाई जा रही थी उसको फिर से तेज कर दिया है और कोविड-19 के फैलाव को रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

'व्यवस्था के अनुसार ही उम्मीदवार खड़े किए जाते हैं'

नगर निगम चुनावों में भाजपा के बागियों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो रहे हैं इसलिए लोगों में उत्साह है. पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का जब निर्णय हो गया तो व्यवस्था के अनुसार ही उम्मीदवार खड़े किए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उनको समर्पण भाव से पार्टी का कार्य करना चाहिए अनेक स्थानों पर ऐसा हुआ कि लोगों को टिकट नहीं मिला और उन्होंने स्वतंत्र रूप से नॉमिनेशन भरा, लेकिन अधिकांश लोगों ने नॉमिनेशन वापस ले लिया है, लेकिन कुछ जगह ऐसी स्थिति भी आई है जहां लोगों ने नॉमिनेशन वापस नहीं लिया है. वहां पार्टी अपना निर्णय ले रही है, लेकिन इतना तय है कि पार्टी चारों नगर निगमों में जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा! चंबा में एक ही परिवार के 4 लोग सो गए मौत की नींद

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हमने निर्णय किया है कि होली का त्योहार जरूर माना है, लेकिन अपने परिवार के लोगों के साथ घरों में मनाए. सार्वजनिक समारोह जिस प्रकार से आयोजित किया जाता था.

उस प्रकार इस बार आयोजित नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में यह पर्व उत्साह के साथ धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता था, लेकिन इस बार केवल परिवार के लोग ही मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया कि केवल अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ ही त्योहार का आनंद उठाएं और सार्वजनिक समारोह में ना जाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

एक बार फिर से कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है. यह चिंता का विषय है. लंबे समय बाद देश की आर्थिक स्थिति फिर से पटरी पर लौट रही है, लेकिन ऐसे लोग जो प्राइवेट सेक्टर और अपना व्यवसाय करते हैं.

वह लोग फिर से कोविड-19 के तेजी से फैलने के कारण चिंता में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. देश की इकोनॉमी को भी इसी प्रकार चलाए रखने के लिए कोशिशें जारी करनी होंगी.

'पड़ोसी राज्यों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में है'

हिमाचल में हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन पड़ोसी राज्यों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में है पंजाब महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में स्थिति खराब है, लेकिन सभी हिमाचल वासियों को सावधानी अपनाने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहरी राज्यों से वापिस हिमाचल आ रहे हैं. या आना चाहते हैं. उन्हें खुद से होम आइसोलेशन में कुछ दिन रहना चाहिए. होम आइसोलेशन के दौरान सावधानियों के जो नियम हैं उनका पालन करना चाहिए इसके अलावा यदि किसी को कोरोनावायरस के सिम्टम्स आते हैं तो जल्द टेस्ट करना चाहिए.

थोड़े से भी सिम्टम्स नजर आ रहे हैं तो टेस्ट किए जाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाई जाए और ऐसे लोग जो बाहर से हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. उन्हें अगर थोड़े से भी सिम्टम्स नजर आ रहे हैं तो उनके टेस्ट किए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांटेक्ट ड्रेसिंग को लेकर भी प्रदेश में जो ढील अपनाई जा रही थी उसको फिर से तेज कर दिया है और कोविड-19 के फैलाव को रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

'व्यवस्था के अनुसार ही उम्मीदवार खड़े किए जाते हैं'

नगर निगम चुनावों में भाजपा के बागियों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो रहे हैं इसलिए लोगों में उत्साह है. पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का जब निर्णय हो गया तो व्यवस्था के अनुसार ही उम्मीदवार खड़े किए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उनको समर्पण भाव से पार्टी का कार्य करना चाहिए अनेक स्थानों पर ऐसा हुआ कि लोगों को टिकट नहीं मिला और उन्होंने स्वतंत्र रूप से नॉमिनेशन भरा, लेकिन अधिकांश लोगों ने नॉमिनेशन वापस ले लिया है, लेकिन कुछ जगह ऐसी स्थिति भी आई है जहां लोगों ने नॉमिनेशन वापस नहीं लिया है. वहां पार्टी अपना निर्णय ले रही है, लेकिन इतना तय है कि पार्टी चारों नगर निगमों में जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा! चंबा में एक ही परिवार के 4 लोग सो गए मौत की नींद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.