ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, खेल ढांचे पर हुई चर्चा - अनुराग ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुराग ठाकुर से राज्य में खेलों के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विशेषकर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के बारे में भी चर्चा की, जिससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद मिल सके.

cm jairam thakur met with ib and sports minister anurag thakur
फोटो.
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 2:28 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात की. सीएम जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और उप-आवासीय आयुक्त पंकज शर्मा भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने अनुराग सिंह ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुराग ठाकुर से राज्य में खेलों के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विशेषकर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के बारे में भी चर्चा की, जिससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद मिल सके. अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि हाल में अनुराग ठाकुर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से प्रमोट कर सूचना एवं प्रसारण मंत्री के साथ साथ खेल मंत्री बनाया गया है. अनुराग ठाकुर की पदोन्नति से बीजेपी हिमाचल सहित समर्थकों में भी खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें: शिमला में बंदूक की नोक पर मारपीट और लूट, वारदात में पर्यटकों के शामिल होने का शक

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात की. सीएम जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और उप-आवासीय आयुक्त पंकज शर्मा भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने अनुराग सिंह ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुराग ठाकुर से राज्य में खेलों के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विशेषकर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के बारे में भी चर्चा की, जिससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद मिल सके. अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि हाल में अनुराग ठाकुर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से प्रमोट कर सूचना एवं प्रसारण मंत्री के साथ साथ खेल मंत्री बनाया गया है. अनुराग ठाकुर की पदोन्नति से बीजेपी हिमाचल सहित समर्थकों में भी खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें: शिमला में बंदूक की नोक पर मारपीट और लूट, वारदात में पर्यटकों के शामिल होने का शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.