शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी के बाद लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश वापस लौटे हिमाचलियों का डेटा बेस बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने स्किल रजिस्टरडेवल्प किया है.
सोमवार को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कौशल रजिस्टर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में बेरोजगार युवा और कम्पनियों को शामिल किया जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल पाएंगे और साथ ही कम्पनियों को स्किल्ड वर्कर्स मिलेंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि बेरोजगार युवा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. विभिन्न कंपनियां और औद्योगिक घराने भी इस पोर्टल पर अपनी जरूरतों को दर्ज कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में लौटे लोग अपनी शैक्षिक योग्यता, कौशल और नौकरी की जरूरतों के बारे में जानकारी अपलोड कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इससे राज्य में उपलब्ध कौशल की पहचान करने और कौशल उन्नयन जरूरतों के विश्लेषण में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह उद्योगों को एक क्लिक पर कुशल श्रम शक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पंजीकरण मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर आधारित होगा और लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कौशल के बारे में रिपोर्ट जिलावार, शैक्षिक योग्यता वार और कार्य अनुभव के अनुसार तैयार की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल रजिस्टर को औद्योगिक घरानों के साथ जोड़ा जाएगा ताकि उद्योगों को उनकी जरूरतों के अनुसार जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें- चंबा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 12