ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार पर CM जयराम ने PM का जताया आभार - जन धन योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को इस वर्ष नवंबर माह तक विस्तार देने की घोषणा का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को राष्ट्र का संबोधन सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसंख्या वाले इस देश को बहुत ही सहजता से संभाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण ही देश धीरे-धीरे आर्थिक रूप से भी पटरी पर लौट रहा है.

CM Jairam Thakur
CM Jairam Thakur
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:53 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को इस वर्ष नवंबर माह तक विस्तार देने की घोषणा का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से इस योजना के विस्तार से जुलाई महीने से नवंबर तक यानी कुल 5 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त का राशन मिल सकेगा. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने 1 किलो चना दाल मुफ्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ होगा.

देश के 20 करोड गरीब परिवारों के खाते में 31,000 करोड़ रुपये जमा हुए

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि योजना के विस्तार की दिशा में केंद्र सरकार 90000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी यानी पिछले 3 महीने में इसके लिए खर्च की गई कुल राशि को यदि इसके साथ जोड़ा जाए तो कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये की राशि इस योजना में खर्च की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने लगभग 20 करोड़ गरीब परिवारों को जन धन योजना के तहत खातों में 31,000 करोड़ रुपये जमा करवाए हैं. पिछले 3 महीने में 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.
पीएम की सोच से भारत में कोरोना मामले बहुत कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को राष्ट्र का संबोधन सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसंख्या वाले इस देश को बहुत ही सहजता से संभाला है. उनके ही दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण फैलने की दर बहुत कम है. यह तभी संभव हो पाया है जब सही समय पर सही निर्णय लिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण ही देश धीरे-धीरे आर्थिक रूप से भी पटरी पर लौट रहा है.

कोरोना से निपटने की कोशिश जारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक राशन कार्ड एक राष्ट्र योजना को भी देश और प्रदेश में लागू किया जा रहा है, जिसका अधिकांश लाभ उन लोगों को मिलेगा जो रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर रुख करते हैं. उन्होंने कहा की प्रवासी मजदूर भी इस योजना का अच्छी तरह से लाभ उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से चलाई गई अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया और उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी सूचित किया. पीएम का संबोधन सुनने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से सही तरीके से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है और नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, MSME को होगा फायदा

शिमला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को इस वर्ष नवंबर माह तक विस्तार देने की घोषणा का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से इस योजना के विस्तार से जुलाई महीने से नवंबर तक यानी कुल 5 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त का राशन मिल सकेगा. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने 1 किलो चना दाल मुफ्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ होगा.

देश के 20 करोड गरीब परिवारों के खाते में 31,000 करोड़ रुपये जमा हुए

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि योजना के विस्तार की दिशा में केंद्र सरकार 90000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी यानी पिछले 3 महीने में इसके लिए खर्च की गई कुल राशि को यदि इसके साथ जोड़ा जाए तो कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये की राशि इस योजना में खर्च की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने लगभग 20 करोड़ गरीब परिवारों को जन धन योजना के तहत खातों में 31,000 करोड़ रुपये जमा करवाए हैं. पिछले 3 महीने में 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.
पीएम की सोच से भारत में कोरोना मामले बहुत कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को राष्ट्र का संबोधन सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसंख्या वाले इस देश को बहुत ही सहजता से संभाला है. उनके ही दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण फैलने की दर बहुत कम है. यह तभी संभव हो पाया है जब सही समय पर सही निर्णय लिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण ही देश धीरे-धीरे आर्थिक रूप से भी पटरी पर लौट रहा है.

कोरोना से निपटने की कोशिश जारी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक राशन कार्ड एक राष्ट्र योजना को भी देश और प्रदेश में लागू किया जा रहा है, जिसका अधिकांश लाभ उन लोगों को मिलेगा जो रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर रुख करते हैं. उन्होंने कहा की प्रवासी मजदूर भी इस योजना का अच्छी तरह से लाभ उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से चलाई गई अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया और उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी सूचित किया. पीएम का संबोधन सुनने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से सही तरीके से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है और नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, MSME को होगा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.