शिमला: हिमाचल प्रदेश में 19 अगस्त से शुरू हुए विधानसभा सत्र में विपक्ष ने कई तरह के मुद्दे उठाए और हंगामे भी किए. हालांकि, इसी बीच सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री एक साथ विधानसभा पहुंचे.
बता दें कि दोनों हंसी-मजाक और बातचीत करते हुए विधानसभा पहुंचे. दोनों ने दोपहर का खाना भी एक साथ खाया.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने जयराम सरकार पर कई तरह के जुबानी हमले किए थे. उन्होंने सरकार पर कई तरह के मुद्दों पर ध्यान न देने को लेकर भी आरोप जड़े थे. वहीं, विधानसभा सत्र में भी आए दिन नेता विपक्ष जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इसके बावजूद उनका विधानसभा में सीएम जयराम ठाकुर के साथ आना सबको हैरान करता है.
ये भी पढ़ें-नेत्र दान पखवाड़ा: IGMC में 9 साल में 320 आंखें हुईं दान