शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकारी निवास ओक ओवर में अपना 55वां जन्मदिन मनाया. सोमवार सुबह से मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी साधना ठाकुर के साथ केक काटा. वहीं, सीएम ने अपने प्रशंसकों के साथ नाटी डाली और प्रदेशवासियों को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया.
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर शुरू की जा रही विभिन योजनाओं के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पूरे प्रदेश में लोग अपने राशन कार्ड के माध्यम से किसी भी डिपू से राशन ले सकते हैं. मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड ने मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जिसके लिए सीएम ने आभार व्यक्त किया.