शिमला: लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद हिमाचल में सोमवार यानी आठ फरवरी से कॉलेज खुल रहे हैं और नियमित कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी. हर कॉलेज में छात्रों को शिक्षकों की ओर से तैयार माइक्रो प्लान के आधार पर ही बुलाया जाएगा.
कोविड-19 के नियमों का पालन करना प्रत्येक छात्र के लिए जरूरी है, महाविद्यालय में प्रवेश करने से पहले हर विद्यार्थी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. इसके साथ ही सेनिटाइजर का प्रयोग करना सभी के लिए अनिवार्य होगा. साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालना अति आवश्यक होगी. मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा.
प्रैक्टिकल सबजेक्ट पढ़ने वालों के लिए भी माइक्रो प्लान तैयार
कॉलेज कैंपस में एक साथ विद्यार्थियों को समूह बनाकर बैठने या खड़े होने पर रोक रहेगी. वहीं, जिन कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है वहां एक दिन छोड़कर या फिर सुबह-शाम के सत्र में क्लासेज लगाई जा सकती हैं. प्रैक्टिकल सबजेक्ट पढ़ने वालों के लिए भी माइक्रो प्लान तैयार किया गया है.
शिक्षा निदेशालय ने सभी डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपलों को साफ निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की ओेर से जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए. फिलाहल जो स्थिति है वो ये है कि सभी कॉलेज प्रिंसिपल की ओर से माइक्रो प्लान तैयार कर लिए गए हैं और अब सोमवार आठ फरवरी से हिमाचल में कॉलेज खुल जाएंगे.
पढ़ें: धर्मशाला: 12 फरवरी तक 10वीं और 12वीं की अंतिम डेटशीट जारी करेगा HPBOSE