रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में होने वाले एतिहासिक फाग मेले को लेकर नगर परिषद रामपुर ने सभी तैयारियां पूरी (historic Phag fair in Rampur ) कर ली हैं. इस संबंध में रामपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (Executive Officer of Rampur Municipal Council) सूरत सिंह नेगी ने बताया कि बीते 2 सालों में रामपुर नगर परिषद में फाग मेले का आयोजन सूक्ष्म तरीके से किया गया था, लेकिन इस बार इस मेले को बड़े स्तर पर किया जा रहा है.
सूरत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार फाग मेले में 21 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है. मेले में इन देवी देवताओं को ठहरने व खाने पीने की सभी व्यवस्था पूर्ण कर दी गई है. इसके साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया भी कर दी गई है. यह मेला 19 से 22 मार्च तक चलेगा. इस दौरान एक नई शुरुआत भी की गई है, जिन देवताओं के साथ देवलु बेहतरीन वेशभूषा, पारम्परिक नाटी व अनुशासन का पालन करेंगे. उन्हें प्रथम, द्वितीय व तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार नगर परिषद रामपुर द्वारा दिया जाएगा.
इसके साथ-साथ मेले में देव धुन का भी आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन रामपुर प्रशासन द्वारा किया जाएगा जो बेहतरीन देव धुन का प्रदर्शन करेंगे, उन्हें भी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा. कार्यकारी अधिकारी ने सभी से आने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से मेले में अनुशासन बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि यह मेला रामपुर राज दरबार में आयोजित किया जाएगा. होली के दिन यहां पर तीन देवता पहुंचेंगे जिनके द्वारा रात के समय होली दहन का कार्य क्रम किया जाएगा. उसके अगले दिन क्षेत्र के अन्य देवता पहुंचेंगे. 20 मार्च को रामपुर बाजार से होकर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी देवता भाग लेंगे. बता दें कि इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन बसंत आगमन के अवसर पर किया जाता है. इस मेले में पहले लोग आपस में मिला करते थे. खुशहाली के रूप में पहले लोग इस मेले को मनाते थे.
ये भी पढ़ें: होली के रंगों से सजे शिमला के बाजार, लोग कर रहे खरीदारी